आयुष्मान भव: अभियान | 15 Sep 2023
चर्चा में क्यों?
- 13 सितंबर, 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन से आयुष्मान भव: अभियान का वर्चुअल शुभारंभ किया। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेश में इसका शुभारंभ किया।
प्रमुख बिंदु
- 17 सितंबर से 2 अक्तूबर के बीच चलने वाले इस अभियान का सबसे महत्त्वपूर्ण पहलू गाँवों को आयुष्मान बनाने का प्रयास है।
- प्रत्येक चिह्नित मरीज़ का इलाज शुरू कराया जाएगा, जिसमें टीबी, कैंसर से लेकर डायबिटीज और हाइपर टेंशन की जाँच होगी। गाँव के बच्चों का शत-प्रतिशत नियमित टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
- आयुष्मान कार्ड के ज़रिये उन्हें पाँच लाख रुपए तक सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। वहीं आभा आईडी बनने से लोगों को अपने इलाज और जाँचों का पुराना रिकॉर्ड रखने की ज़रूरत खत्म हो जाएगी।
- प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया इसके साथ ही डायबिटीज और हाइपर टेंशन के अलावा ओरल, ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग कराई जाएगी, ताकि ऐसे मरीज़ों का इलाज शुरू कराया जा सके। वहीं प्रति हज़ार लोगों में से 30 लोगों की टीबी की जाँच कराई जाएगी।