अमेठी सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता-2023 के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार | 16 Oct 2023
चर्चा में क्यों?
13 अक्तूबर, 2023 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जूबिन इरानी ने जनपद अमेठी में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता-2023 के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये।
प्रमुख बिंदु
- पुरुस्कार वितरण समारोह के साथ ही 699.79 करोड़ रुपए की लागत वाली 879 परियोजनाओं का भी लोकार्पण/शिलान्यास किया गया।
- अमेठी में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 1 लाख 11 हज़ार खिलाड़ियों ने पिछले 25 दिनों में 50 हज़ार पदक जीते।
- विदित हो कि 17 सितंबर को अमेठी में सांसद खेल कूद प्रतियोगिता की शुरुआत की गई, जिसका समापन 8 अक्तूबर को हुआ।
- प्रतियोगिता पूरे लोकसभा क्षेत्र में दो स्तरों- विद्यालय स्तर एवं ग्रामीण स्तर पर हुई।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से अमेठी सांसद खेल प्रतियोगिता 2023 के समापन समारोह को संबोधित किया।