उत्तराखंड में खगोल पर्यटक | 04 Jun 2024

चर्चा में क्यों

हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने क्षेत्र में खगोल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये तीन दिवसीय ‘नक्षत्र सभा’ का आयोजन किया।

  • खगोल पर्यटन के अलावा राज्य हरित पर्यटन, साहसिक पर्यटन और स्वास्थ्य पर्यटन पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है।

मुख्य बिंदु:

  • यह आयोजन उत्तराखंड में बहुआयामी पर्यटन को बढ़ावा देने की पहल का हिस्सा है।
  • इस अग्रणी पहल का उद्देश्य उत्तराखंड को रात्रि आकाश के नीचे असामान्य अनुभव की तलाश करने वाले सितारों और पर्यटकों के लिये एक प्रमुख गंतव्य बनाना है।
    • यह कार्यक्रम मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट शिखर पर आयोजित किया गया, जो बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों और दून घाटी के शानदार दृश्यों के लिये जाना जाता है।
  • इस कार्यक्रम में विशेष उपकरणों के माध्यम से तारों का अवलोकन, विशेषज्ञों द्वारा वार्ता, खगोल फोटोग्राफी प्रतियोगिता और विशेष सौर अवलोकन शामिल थे।