इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


उत्तराखंड

एशियाई विकास बैंक ने टिहरी में विकासात्मक परियोजनाओं के वित्तपोषण को स्वीकृति दी

  • 14 Mar 2024
  • 4 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में एशियन डेवलपमेंट बैंक ने टिहरी ज़िले में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिये 1,294 करोड़ रुपए की फंडिंग को स्वीकृति दी है।

मुख्य बिंदु:

  • इन परियोजनाओं को 80:20 के अनुपात में वित्त पोषित किया जाएगा, जिसमें ADB 80% व्यय वहन करेगा और उत्तराखंड सरकार 20% व्यय वहन करेगी।
  • टिहरी में निर्दिष्ट क्षेत्रों के टिकाऊ, समावेशी और जलवायु लचीले पर्यटन विकास को बढ़ावा देने हेतु, राज्य सरकार ने टिहरी बाँध जलाशय तथा आसपास के क्षेत्रों को एक विशेष पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया।
    • जिसके बाद टेहरी विशेष क्षेत्र विकास अधिनियम, 2013 के तहत टेहरी विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (टाडा) की स्थापना की गई।
    • इसके बाद भारत सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग के साथ परामर्श की एक शृंखला और ADB को प्रस्ताव दिये गए, जो अब पूरे प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन की देखरेख के लिये एक परियोजना प्रबंधन इकाई के रूप में फलीभूत हो गया है।
    • प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिये सात परियोजनाओं की पहचान की गई है, जिनमें शामिल हैं:
  • कोटी कॉलोनी से डोबरा चांठी पुल तक 15.7 किलोमीटर लंबी पर्यटन सड़क जिसमें समर्पित साइक्लिंग ट्रैक, व्यू प्वाइंट और समर्पित हॉकर क्षेत्र होगा।
    • कोटि कॉलोनी से तिवार गाँव तक 450 मीटर काँच के तले वाला पैदल यात्री झूला पुल,
    • डोबरा-चांठी में एक सांस्कृतिक हाट और उत्तराखंड वास्तुकला थीम पार्क,
    • तिवार गाँव में ग्रामीण बुनियादी ढाँचे का उन्नयन और टिपरी-मदन नेगी में नई रोपवे परियोजना।
  • इस परियोजना का उद्देश्य पर्यटन बुनियादी ढाँचे का विकास करना है, जिसमें हरित आवरण को बढ़ाने, आजीविका सृजन, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन व प्राकृतिक तथा सामाजिक-सांस्कृतिक पर्यावरण में न्यूनतम व्यवधान पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है।
  • परियोजना के लिये इंजीनियरों, वास्तुकारों, पर्यावरण विशेषज्ञों, लिंग विशेषज्ञों और सामुदायिक विशेषज्ञों सहित कुल 56 पद स्वीकृत किये गए हैं जो यह सुनिश्चित करेंगे कि विकासात्मक गतिविधियाँ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत पर्यावरण व सामाजिक-सांस्कृतिक मानकों के अनुरूप हैं।
  • समग्र परियोजना में मौसम निगरानी प्रणाली, पर्यावरण डेटा संग्रह और एक एकीकृत कमांड नियंत्रण केंद्र की स्थापना जैसे हस्तक्षेपों के साथ स्मार्ट बुनियादी ढाँचे में सुधार भी शामिल होगा।

एशियाई विकास बैंक (ADB)

  • ADB एक क्षेत्रीय विकास बैंक है जिसकी स्थापना वर्ष 1966 में एशिया और प्रशांत क्षेत्र में सामाजिक एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी।
    • इसमें 68 सदस्य हैं; 49 सदस्‍य देश एशिया-प्रशांत क्षेत्र से हैं, जबकि 19 सदस्य अन्य क्षेत्रों से हैं भारत ADB का संस्थापक सदस्य है।
  • ADB सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिये ऋण, तकनीकी सहायता, अनुदान एवं इक्विटी निवेश प्रदान करके अपने सदस्यों तथा भागीदारों की सहायता करता है।
  • 31 दिसंबर, 2022 तक ADB के पाँच सबसे बड़े शेयरधारक जापान और अमेरिका (प्रत्येक के पास कुल शेयरों का 15.6%), चीन (6.4%), भारत (6.3%) तथा ऑस्ट्रेलिया (5.8%) हैं।
  • इसका मुख्यालय मनीला, फिलीपींस में है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2