लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तर प्रदेश

प्राचीन बावड़ी उत्तर प्रदेश में खोजी गई

  • 24 Dec 2024
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में चंदौसी के लक्ष्मण गंज क्षेत्र में खुदाई के दौरान लगभग 125 से 150 वर्ष पुरानी एक बावड़ी मिली, जो 400 वर्ग मीटर क्षेत्र में विस्तृत है।

मुख्य बिंदु

  • उत्खनन अवलोकन:
    • यह खुदाई 46 वर्षों के बंद रहने के पश्चात 13 दिसंबर, 2024 को संभल में भस्म शंकर मंदिर के पुनः खुलने के उपलक्ष्य में की जा रही है।
    • अधिकारियों ने बताया कि खुदाई के दौरान मंदिर के कुएँ से दो क्षतिग्रस्त मूर्तियाँ सहित एक संरचना मिली है।
      • स्थानीय लोगों का दावा है कि इस बावड़ी का निर्माण बिलारी के राजा के नाना के शासनकाल में हुआ था।
  • वास्तुकला विशेषताएँ:
    • कुएँ की ऊपरी मंजिल ईंटों से बनी है, जबकि निचली दो मंजिलें संगमरमर से बनी हैं।
    • इस संरचना में चार कमरे और एक कुआँ भी शामिल है।


https://youtu.be/k-WwuU5oOD8 

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2