प्रदेश में ‘स्टेट-ऑफ-द-आर्ट जिम एंड फिटनेस सेंटर’तथा ‘ओपन जिम’स्थापित करने के लिये 31 करोड़ 50 लाख रुपए के अतिरिक्त बजट का प्रावधान | 29 Dec 2022

चर्चा में क्यों?

28 दिसंबर, 2022 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में खिलाड़ियों को अभ्यास तथा प्रशिक्षण के लिये विश्व स्तरीय सुविधाएँ उपलब्ध कराने के क्रम में ‘स्टेट-ऑफ-द-आर्ट जिम एंड ‘फिटनेस सेंटर’तथा ‘ओपन जिम’स्थापित करने के लिये 31 करोड़ 50 लाख रुपए की स्वीकृति दी।

प्रमुख बिंदु 

  • प्रस्ताव के अनुसार, सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर, बरकतुल्लाह खान क्रिकेट स्टेडियम जोधपुर तथा सभी संभागीय मुख्यालयों पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त जिम एंड फिटनेस सेंटर खोले जाएंगे। इसके अलावा, प्रदेश के सभी ज़िला मुख्यालयों पर ओपन जिम की स्थापना की जाएगी।
  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने 2022-23 के बजट में सभी संभागों पर स्टेट-ऑफ-द-आर्ट जिम एंड फिटनेस सेंटर तथा ज़िला मुख्यालयों पर ओपन जिम खोलने की घोषणा की थी।