भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के बीच समझौता | 16 Oct 2023
चर्चा में क्यों?
13 अक्तूबर 2023 को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के स्टार्ट-अप इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (एसआईआईसी) के बीच एक समझौता-ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गए।
प्रमुख बिंदु
- इस समझौता-ज्ञापन के माध्यम से, दोनों पक्ष इनक्यूबेटरों और स्टार्ट-अप को महत्त्वपूर्ण सहायता प्रदान करेंगे, जिससे उनकी वृद्धि और सफलता को बढ़ावा मिलेगा।
- ये संयुक्त प्रयास स्टार्ट-अप के विकास और कृषि क्षेत्र में सार्थक योगदान देने के लिये अनुकूल माहौल प्रदान करेंगे।
- पूसा कृषि और एसआईआईसी आईआईटी ने कृषि में प्रगति और नवाचारों को आगे बढ़ाने के लिये और सहयोग संभावनाओं को तलाशने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
- यह साझेदारी दोनों संगठनों की विशेषज्ञता और संसाधनों का लाभ उठाते हुए सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से कृषि क्षेत्र में नवीन गतिविधियों को बढ़ावा देगी।