लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तराखंड

सरकारी नौकरियों में आंदोलनकारियों को आरक्षण

  • 21 Aug 2024
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

हाल ही में उत्तराखंड आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मुलाकात की तथा सरकारी नौकरियों में 10% आरक्षण प्रदान करने वाले विधेयक के पारित होने पर आभार व्यक्त किया।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्यमंत्री के अनुसार राज्य सरकार आंदोलनकारियों के संघर्ष और बलिदान को मान्यता देती है तथा उनके कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।
    • सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाने के साथ ही उनकी मृत्यु के बाद उनके आश्रितों को पेंशन देने का भी निर्णय लिया है।

उत्तराखंड आंदोलन

  • उत्तराखंड आंदोलन के परिणामस्वरूप अविभाजित उत्तर प्रदेश से अलग उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ।
  • उत्तराखंड को राज्य बनाने की मांग पहली बार वर्ष 1938 में भारतीय राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस के एक विशेष अधिवेशन में उठाई गई थी।
  • आंदोलन ने ज़ोर पकड़ा और वर्ष 1994 तक पृथक राज्य की मांग ने अंततः एक जन आंदोलन का रूप ले लिया, जिसके परिणामस्वरूप 9 नवंबर, 2000 को भारत के 27वें राज्य का गठन हुआ।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2