नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


हरियाणा

एचएफईपी की अध्यक्ष बनीं अभिनेत्री मीता वशिष्ठ

  • 13 Sep 2023
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

  • 12 सितंबर, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा सरकार ने फिल्म अभिनेत्री मीता वशिष्ठ को हरियाणा फिल्म और मनोरंजन नीति (एचएफईपी) के कार्यान्वयन की निगरानी के लिये गवर्निंग काउंसिल का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

प्रमुख बिंदु

  • यह पद निर्देशक व निर्माता सतीश कौशिक के निधन के बाद से खाली था। उन्हें हरियाणा सरकार ने पहले अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया था।
  • मीता वशिष्ठ का पैतृक गाँव पानीपत ज़िले का जाटल गाँव है। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से साहित्य में पीजी किया हुआ है।
  • मीता वशिष्ठ के पास फिल्म, टेलीविजन धारावाहिकों व थियेटर प्रस्तुतियों का 43 साल का अनुभव है।
  • वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआईडी), व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल (डब्ल्यूडब्ल्यूआई) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में विजिटिंग फैकल्टी के रूप में सेवाएँ दे चुकी हैं।
  • इसके अलावा, वह भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) में अभिनय विभाग के प्रमुख पद पर भी रही हैं।
  • हरियाणा सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक मीता वशिष्ठ के अलावा काउंसिल में सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के प्रशासनिक सचिव, गवर्निंग काउंसिल के सह-अध्यक्ष व सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक एवं सदस्य सचिव भी होंगे।
  • गवर्निंग काउंसिल के अन्य सदस्यों में प्रशासनिक सचिव, पर्यटन विभाग, प्रशासनिक सचिव कला और सांस्कृतिक मामले विभाग, कुलपति, स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट, रोहतक या उनके प्रतिनिधि, मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया सलाहकार और राज्य सरकार के द्वारा नामित सात गैर-सरकारी सदस्य शामिल हैं।
  • परिषद एक सलाहकार निकाय के रूप में काम करेगी, जो नीति के प्रावधानों के प्रभावी कार्यान्वयन में कार्यकारी समिति को मार्गदर्शन प्रदान करेगी।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow