अकादमी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने एशियन गेम्स के टीम इवेंट में जीता स्वर्ण पदक | 26 Sep 2023

चर्चा में क्यों?

  • 25 सितंबर, 2023 को मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी ऑफ एक्सीलेंस के स्टार शूटर ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने चीन के हांग्जाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया।

प्रमुख बिंदु

  • टीम इंडिया के दिव्यांश पवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्राश पाटिल की तिकड़ी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में 1893.7 अंक हासिल कर विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता है। पहले यह रिकॉर्ड चीन के पास था।
  • ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में 631.6 अंकों का योगदान कर भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिलाया। एशियन गेम्स में ही 10 मीटर राइफल एकल इवेंट में ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 228.8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कांस्य पदक हासिल किया।