हरियाणा में राज्य लेखा परीक्षा निदेशालय नामक विभाग का होगा गठन | 11 May 2023
चर्चा में क्यों?
- 9 मई, 2023 को हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई हरियाणा कैबिनेट की बैठक में सार्वजनिक खर्च में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिये वित्त विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण में राज्य लेखा परीक्षा निदेशालय नामक एक नया विभाग स्थापित करने का निर्णय लिया है।
- राज्य लेखा परीक्षा निदेशालय सभी लेखा परीक्षा योग्य इकाई सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, सहकारी समितियों, विश्वविद्यालयों, +स्थानीय प्राधिकरणों, सांविधिक निकायों, सार्वजनिक संस्थानों और राज्य सरकार द्वारा स्थापित नियंत्रित या वित्तपोषित अन्य प्राधिकरणों की आंतरिक लेखा परीक्षा करेगा।
- इनमें समेकित निधि से धन, सहायता, अनुदान या योगदान प्राप्त करने वाले गैर-सरकारी संगठन और संस्थाएँ जो राज्य संचित निधि के माध्यम से सरकार से किसी भी रूप में या सार्वजनिक रूप से धन प्राप्त करती हैं, वे भी इस लेखा परीक्षा में शामिल हैं।
- आंतरिक नियंत्रण के लिये आंतरिक लेखा परीक्षा की समीक्षा और सुधार करने, कमजोरियों एवं गलतियों की पहचान करने, मूल्यांकन और निगरानी के साथ-साथ आंतरिक नियंत्रण के लिये जाँच का पर्याप्त और प्रभावशाली उपकरण है।