नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


राजस्थान

62वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी का उद्घाटन

  • 14 Feb 2022
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

  • 13 फरवरी, 2022 को राजस्थान की कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी डी कल्ला के मुख्य आतिथ्य में झालाना स्थित राजस्थान ललित कला अकादमी परिसर में 62वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मंत्री द्वारा 10 कलाकारों को श्रेष्ठ कृतियों के लिये पुरस्कृत किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • उल्लेखनीय है कि 584 कलाकृतियों का अवलोकन करने के पश्चात् विभाग द्वारा इन 10 सर्वश्रेष्ठ कलाकृतियों का चयन किया गया था। इन कलाकारों को ट्रॉफी, स्मृतिचिह्न के साथ-साथ 25 हज़ार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
  • ज्ञातव्य है कि 16 नवंबर, 2021 को राजस्थान ललित कला अकादमी के निर्णायक मंडल द्वारा 62वीं वार्षिक कला प्रदर्शनी के लिये राज्य कला पुरस्कारों की घोषणा की गई।
  • प्रदर्शनी में जिन दस कलाकारों की कलाकृतियों को पुरस्कृत किया गया है, वे इस प्रकार हैं-
    • रिचा माहेश्वरी (कोसमोस)
    • कमल किशोर जोशी (मेघराज)
    • डॉ. मणि भारतीय (लैंडस्केप)
    • योगेंद्र सिंह नरूका (ए मैरिज पार्टी)
    • दुर्गेश कुमार अटल (प्लोवर)
    • निर्मल यादव (द ल्यूनार शेड्स)
    • कुमुदनी भरावा सोनी (कहाँ घूमें कहाँ जाएँ)
    • राजेंद्र प्रसाद मीना (मूवमेंट आफ जॉय)
    • सुनील कुमावत (होप-3)
    • ऋतु शेखावत (फ्लोइंग वर्लपुल)
  • राजस्थान ललित कला अकादमी राजस्थान की ललित कला संस्कृति को बढ़ावा देने, फैलाने और विकसित करने के लिये राजस्थान सरकार का प्रमुख ललित कला संस्थान है। यह एक गैर-लाभकारी, स्वायत्त निकाय है, जिसे कला और संस्कृति मंत्रालय, राजस्थान द्वारा वित्तपोषित किया जाता है।
  • कला एवं संस्कृति विभाग का मुख्य उद्देश्य राज्य के कलाकारों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराना तथा उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन देना है।
  • मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने कहा कि कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में राज्य का प्रत्येक क्षेत्र अपनी एक विशिष्ट पहचान रखता है। भविष्य में सभी कलाकारों को एनएफटी टोकन देने का प्रावधान किया जाएगा ताकि यदि उनकी कलाकृति कहीं भी बिके तो उसके मूल्य का एक हिस्सा कलाकार तक आवश्यक रूप से पहुँचे।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow