नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


झारखंड

बोकारो के 3 छात्रों के प्रोजेक्ट इंस्पायर अवॉर्ड के लिये चयनित

  • 01 Feb 2022
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

31 जनवरी, 2022 को डीपीएस बोकारो के तीन छात्र कक्षा IX के उत्कर्ष राज एवं अभिनीत शरण तथा कक्षा VIII की अंजलि कुमारी को INSPIRE अवार्ड - MANAK (मिलियन माइंड्स ऑगमेंटिंग नेशनल एस्पिरेशंस एंड नॉलेज) के लिये चयनित किया गया।

प्रमुख बिंदु 

  • ये तीनों विद्यार्थी जिला शिक्षा प्राधिकरण द्वारा आयोजित होने वाली जिलास्तरीय प्रदर्शनी एवं परियोजना प्रतियोगिता में अपने विद्यालय डीपीएस बोकारो का प्रतिनिधित्व करेंगे।
  • गौरतलब है कि INSPIRE अवार्ड - MANAK (मिलियन माइंड्स ऑगमेंटिंग नेशनल एस्पिरेशंस एंड नॉलेज) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) द्वारा नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन - इंडिया (NIF) के साथ निष्पादित किया जाता है।
  • इस पुरस्कार का उद्देश्य कक्षा 6 से 10 तक पढ़ने वाले छात्रों में रचनात्मकता और नवीन सोच की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये विज्ञान और सामाजिक अनुप्रयोगों में निहित दस लाख मूल विचारों/नवाचारों को लक्षित करना है।
  • इसमें चयनित प्रत्येक छात्र को 10,000 रुपए की राशि प्राप्त होने के साथ वे जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे। आगे छात्रों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, अंत में एक हजार छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर अपने नवाचारों को प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
  • एनआईएफ द्वारा साठ नवीन परियोजनाओं को पूरी तरह से इन्क्यूबेशन सुविधा (पेटेंट फाइलिंग, प्रौद्योगिकी और उत्पाद विकास में मूल्यवर्धन आदि) प्रदान की जाएगी और इसे वार्षिक नवाचार एवं उद्यमिता महोत्सव (FINE) में प्रदर्शित किया जाएगा।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow