न्यू ईयर सेल | 50% डिस्काउंट | 28 से 31 दिसंबर तक   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

बिहार

इंस्पायर अवॉर्ड के लिये बिहार के 2956 बाल वैज्ञानिक हुए चयनित

  • 22 Sep 2023
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

  • 20 सितंबर, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार इंस्पायर अवॉर्ड के तहत शैक्षणिक सत्र 2021-22 में सूबे के 2956 बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया है।

प्रमुख बिंदु

  • चयनित स्कूली बच्चों को दस-दस हज़ार रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी, जिससे वे विज्ञान मॉडल तैयार करेंगे। इसके बाद ज़िला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
  • चयनित स्कूली बच्चे इंस्पायर माडल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। ज़िला स्तरीय प्रदर्शनी 26 और 27 सितंबर को होगी। इसमें चयन होने पर राज्य स्तर में 29-30 सितंबर को मौका मिलेगा। और राष्ट्रीय स्तर की मॉडल प्रतियोगिता 9 से 11 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी।
  • विदित है कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग हर साल स्कूली बच्चों में विज्ञान की सोच बढ़ाने के लिये इंस्पायर अवॉर्ड का आयोजन करता है। इसमें छठी से 10वीं तक के छात्रों से विज्ञान का आइडिया मांगा जाता है।
  • इस साल सबसे ज़्यादा औरंगाबाद से 330 और वैशाली से 311 छात्रों का चयन हुआ है। पटना ज़िला से मात्र 110 छात्रों का ही चयन हुआ है।
  • ज़िलावार चयनित बाल वैज्ञानिक : अररिया-6, अरवल-3, औरंगाबाद-330, बांका-152, बेगूसराय-54, भागलपुर-165, भोजपुर-28, बक्सर-21, दरभंगा-31, गया-256, गोपालगंज-8, जमुई-30, जहानाबाद-49, कैमूर-81, कटिहार-63, खगड़िया-32, किशनगंज-60, लखीसराय-10, मधेपुरा-24, मधुबनी-11, मुंगेर-16, मुज़फ्फरपुर-113, नालंदा-107, नवादा-38, पश्चिमी चंपारण-51, पटना-110, पूर्वी चंपारण-48, पूर्णिया-162, रोहतास-112, सहरसा-12, समस्तीपुर-148, सारण-128, शेखपुरा-14, शिवहर-12, सीतामढ़ी-23, सिवान-121, सुपौल-16, वैशाली-311।
  • गौरतलब है कि प्रदेश से वर्ष 2021 में 4653 और 2020 में 4032 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ था।

 

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2