हरियाणा
22वां अखिल भारतीय फिंगरप्रिंट ब्यूरो निदेशक सम्मेलन
- 01 Nov 2021
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
हाल ही में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो, नई दिल्ली में आयोजित 22वें अखिल भारतीय फिंगरप्रिंट ब्यूरो निदेशक सम्मेलन में हरियाणा फिंगर प्रिंट ब्यूरो ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
प्रमुख बिंदु
- इस वर्ष के सम्मेलन का विषय ‘अपराध रोकथाम के लिये राष्ट्रीय स्वचालित फिंगरप्रिंट प्रणाली का उपयोग’ था।
- हरियाणा फिंगरप्रिंट ब्यूरो ने इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए भारत के सभी राज्यों में तीसरा स्थान हासिल किया है।
- इस सम्मेलन में, भारत के सभी राज्यों के फिंगरप्रिंट ब्यूरो ने फिंगरप्रिंट विज्ञान का उपयोग करके मामलों को हल करने में उपयोग किये जाने वाले स्मार्ट फिंगरप्रिंट विज्ञान के बारे में अपने-अपने तरीकों का प्रदर्शन किया, जिसमें हरियाणा के फिंगरप्रिंट ब्यूरो ने निकिता तोमर हत्याकांड में स्मार्ट फिंगरप्रिंट विज्ञान तकनीक का प्रदर्शन किया।
- गौरतलब है कि ऑटोमेटिक फिंगरप्रिंट रिकग्निशन सिस्टम पूरे देश में लागू किया जाएगा, ताकि अपराध की जाँच कर उचित तरीके से मुकदमा चलाया जा सके और अपराधी को सजा दी जा सके।