इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के दो ग्रामों को रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म में मिलेंगे अवॉर्ड्स

  • 04 Sep 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

2 सितंबर, 2023 को मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार टूरिज्म बोर्ड के ग्रामीण पर्यटन परियोजना के अंतर्गत दो ग्राम, पन्ना के मंडला और छिंदवाड़ा के सबरवानी को आईसीआरटी (इंटरनेशनल सेंटर फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म) द्वारा विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट योगदान के लिये निर्धारित अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। 

प्रमुख बिंदु  

  • प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मंडला का सार्थक संबंधों के लिये सर्वश्रेष्ठ और स्थानीय सोर्सिंग, शिल्प और भोजन के लिये सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में नामांकन किया गया था। वहीं सबरवानी का प्रकृति के लिये सर्वोत्तम-सकारात्मक पर्यटन श्रेणी में नामांकन किया गया था।  
  • आगामी 30 सितंबर को नई दिल्ली में बीएलटीएम ट्रेड शो के दौरान समारोह में दोनों ग्रामों को सम्मानित किया जाएगा। यह अवॉर्ड भारतीय उप महाद्वीप क्षेत्र के लिये प्रदान किया गया है। 
  • रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म अवॉर्ड्स 2023 पुरस्कारों को चार क्षेत्रों में विभाजित किया गया है- अफ्रीका, भारत, लैटिन अमेरिका और शेष विश्व। प्रत्येक क्षेत्र के विजेता को नवंबर में होने वाले वैश्विक पुरस्कारों के लिये नामित किया जाएगा। 
  • आईसीआरटी, भारत पुरस्कार के लिये 6 श्रेणियाँ है- 
    • प्लास्टिक कचरे के निपटान के लिये सर्वोत्तम 
    • बेस्ट फॉर मीनिंगफुल कनेक्शन 
    • स्थानीय सोर्सिंग, शिल्प और भोजन के लिये सर्वश्रेष्ठ 
    • जलवायु परिवर्तन को संबोधित करना 
    • विविधता और समावेशन के लिये सर्वश्रेष्ठ 
    • प्रकृति-सकारात्मक पर्यटन के लिये सर्वोत्तम
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2