नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

बिहार

12वाँ दरभंगा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव

  • 15 Feb 2025
  • 3 min read

चर्चा में क्यों ?

07-09 फरवरी, 2025 के मध्य बिहार के दरभंगा ज़िले में 12वें दरभंगा अंतर्राष्ट्रीय चलचित्र उत्सव 2025 (DIFF) का आयोजन किया गया। 

मुख्य बिंदु

  • यह उत्सव दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, दरभंगा के प्रांगण में आयोजित किया गया। 
  • तीन दिवसीय इस प्रतिष्ठित फिल्म उत्सव की क्लोज़िंग फिल्म बॉलीवुड अभिनेता यशपाल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म "दादा लखमी" रही, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। 
  • इस उत्सव में देश-विदेश की 45 फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई, जिसने सिनेमा प्रेमियों और फिल्म निर्माताओं को एक वैश्विक मंच प्रदान किया।
  • 12वें दरभंगा अंतर्राष्ट्रीय चलचित्र उत्सव में युवा सांस्कृतिक प्रस्तुति और सिनेमा क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें दरभंगा के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 
  • इस उत्सव के समापन समारोह में विभिन्न श्रेणियों में 65 अवॉर्ड्स प्रदान किये गए।
  • दरभंगा फिल्म क्लब द्वारा आयोजित यह अंतर्राष्ट्रीय चलचित्र उत्सव लगातार 12 वर्षों से (वर्ष 2013 से) सिनेमा प्रेमियों के लिये एक प्रतिष्ठित मंच बना हुआ है।
  • यह न केवल स्थानीय एवं अंतर्राष्ट्रीय फिल्मकारों को एक साथ लाने का कार्य करता है, बल्कि मिथिला एवं बिहार की सांस्कृतिक धरोहर को भी वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करता है।

दरभंगा ज़िला

  • यह बिहार राज्य के मिथिला क्षेत्र में बागमती नदी के किनारे स्थित है।
  • दरभंगा प्रमंडल के अंतर्गत तीन ज़िले दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर आते हैं। 
  • दरभंगा के उत्तर में मधुबनी, दक्षिण में समस्तीपुर, पूर्व में सहरसा एवं पश्चिम में मुजफ्फरपुर तथा सीतामढ़ी ज़िला है। 
  • दरभंगा शब्द संस्कृत भाषा के शब्द ‘द्वार-बंग’ या फारसी भाषा के ‘दर-ए-बंग’ यानी बंगाल का दरवाजा का मैथिली भाषा में कई सालों तक चलनेवाले स्थानीयकरण का परिणाम है। ऐसा कहा जाता है कि मुगल काल में दरभंगी खां ने शहर बसाया था।
  • दरभंगा ज़िला का कुल क्षेत्रफल 2,279 वर्ग कि०मी० है। 



close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2