नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


हरियाणा

हरियाणा में महिलाओं के विरुद्ध अपराध में 12% की कमी

  • 20 Dec 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

17 दिसंबर 2023 को हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बताया गया कि वर्ष -2023 में महिलाओं के विरुद्ध अपराध में 12% तक कमी दर्ज की गई है।

प्रमुख बिंदु:

  • बैठक में बताया गया कि डकैती संबंधी मामलों में वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में 30% की गिरावट दर्ज की गई है।
  • इसके साथ ही छीना झपटी संबंधी मामलों में 18.33% जबकि गंभीर चोट संबंधी मामलों में 8% की गिरावट दर्ज की गई है।
  • बैठक में बताया गया कि धारा 498 ए के तहत सभी तथ्यों की जांच पड़ताल करने उपरांत ही मुकदमा दर्ज किया जायेगा|
  • पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि लोगों को साइबर अपराध से बचाव संबंधी जागरूकता के लिए बल्क एसएमएस सर्विस शुरू की जाएगी।
  • पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने अधिकार क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच-152 डी, एनएच -44 तथा एनएच -9 पर लेन ड्राइविंग की पालना सुनिश्चित करें।
  • पुलिस महानिदेशक ने बताया कि 1 से 13 दिसंबर तक लेन ड्राइविंग को लेकर 6000 वाहनों के चालान किए गए है।
  • इस बैठक में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने ग्राम प्रहरी योजना की भी समीक्षा की।

 

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow