लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

राजस्थान

10वाँ अंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह

  • 30 Dec 2022
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

29 दिसंबर, 2022 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आयोजित 10वें अंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सर्व समाज शिक्षक गौरव समारोह-2022 में अनेक आदिवासी प्रतिभाओं को सम्मानित किया।

प्रमुख बिंदु 

  • 10वें अंचल स्तरीय जनजाति प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सर्व समाज शिक्षक गौरव समारोह-2022 में मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार आदिवासी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये प्रतिबद्ध है। इसके लिये सरकार द्वारा आदिवासी क्षेत्र के हित को ध्यान में रखकर ही योजनाएँ भी तैयार की जा रही हैं।     
  • उन्होंने इस अवसर पर बताया कि प्रदेश में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से हर परिवार को दस लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया गया है जो देशभर में पहला उदाहरण है। प्रदेश में अनुप्रति योजना के माध्यम से बीस हज़ार छात्रों को कोचिंग कारवाई जा रही है। इसी प्रकार से उड़ान योजना के माध्यम से सरकार महिलाओं को हर माह 12 सेनेट्री नेपकिन उपलब्ध करवा रही है।
  • अशोक गहलोत ने बताया कि आज विश्व में अंग्रेजी की अहमियत को देखते हुए प्रदेश में जगह-जगह महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले गए हैं जिससे अब निर्धन परिवारों के बच्चों को भी अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा उपलब्ध हो रही है।
  • इस समारोह में मुख्यमंत्री ने उदयपुर के कलेक्टर ताराचंद मीणा को ‘श्री मानगढ़ धाम गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित किया। दुर्गाराम मुवाल और महेंद्र कुमार मीणा को ‘नाना भाई खांट शिक्षक गौरव पुरस्कार’ से, डॉ. किरण मीणा को ‘आदिकवि महर्षि वाल्मीकि गौरव पुरस्कार’, सीडीपीओ दीपिका मीणा को ‘मेवाड़ वीर राणा पुंजा भील प्रतिभा पुरस्कार’, पवन पुत्र नि:शुल्क कोचिंग संस्था के संचालक रणवीर ठोलिया को ‘वीर शहीद नानक भाई भील सामाजिक नेतृत्व पुरस्कार’, डॉ. सुनील मीणा को ‘वीर बालक एकलव्य पुरस्कार’, राज कलासुआ को ‘शहीद जनजाति वीर बाला कालीबाई पुरस्कार’ तथा दृष्टिहीन क्रिकेट में अपना लोहा मनवाने वाले ललित मीणा को ‘धनुर्धर श्री लिंबाराम पुरस्कार’ से सम्मानित किया। 
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2