गुरुग्राम में 10 मिनट में एम्बुलेंस सेवा | 03 Jan 2025

चर्चा में क्यों?

ब्लिंकिट गुरुग्राम में 10 मिनट की एम्बुलेंस सेवा शुरू कर रही है और अगले दो वर्षों के भीतर इसे अन्य भारतीय शहरों में विस्तारित करने की योजना बना रही है।

मुख्य बिंदु

  • चिकित्सा उपकरण और कर्मचारी:
    • प्रत्येक एम्बुलेंस आवश्यक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित है, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, स्वचालित बाहरी डिफिब्रिलेटर (AED), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन, आपातकालीन दवाएँ और इंजेक्शन शामिल हैं।
    • एम्बुलेंस टीम में एक पैरामेडिक, एक सहायक और एक प्रशिक्षित ड्राइवर शामिल होते हैं।
  • सेवा का शुभारंभ और पहुँच:
  • सामर्थ्य और दूरदर्शिता:
    • ब्लिंकिट का लक्ष्य 2,000 रुपए की किफायती फीस पर यह सेवा उपलब्ध कराना है।
    • यह पहल लाभ अर्जित करने के बजाय एक गंभीर समस्या के समाधान पर केंद्रित है।