नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

प्रारंभिक परीक्षा


प्रारंभिक परीक्षा

करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स - प्रीलिम्स 2021

  • 11 Apr 2021
  • 6 min read

करेन्ट अफेयर्स क्रैश कोर्स प्रोग्राम

Register Now

प्रिय विद्यार्थियों,
 
2021 की सिविल सेवा (प्रिलिम्स) परीक्षा नज़दीक है और कोविड-19 की दूसरी बड़ी लहर के कारण स्थितियाँ अभी भी चिंताजनक हैं। इस जटिल स्थिति को देखते हुए तय किया गया है कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रिलिम्स के लिये करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स की कक्षाएँ ऑनलाइन मोड में ही आयोजित की जाएँ। 
 
 
करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स से जुड़ी सामान्य जानकारियाँ
 
 
  1. यह कोर्स केवल ऑनलाइन फॉर्मेट (एंड्रॉइड ऐप के माध्यम से) में उपलब्ध होगा क्योंकि अभी ऑफलाइन क्लासेज़ की अनुमति नहीं है।
  2.  करेंट अफेयर्स क्रैश कोर्स की कक्षाओं की शुरुआत 15 अप्रैल से होगी। प्रतिदिन सुबह 9 से 11:30 बजे तक ऐप पर लाइव क्लास आयोजित होगी। उसके बाद वही क्लास आपके एकाउंट में डाउनलोड मोड में सुरक्षित रहेगी जिसे आप अपनी सुविधा से देख सकेंगे।
  3. इस प्रोग्राम में लगभग 35 कक्षाएँ होंगी। प्रत्येक क्लास की अवधि लगभग ढाई घंटे की होगी। कार्यक्रम की कुल अवधि लगभग 100+ घंटे की होगी।
  4. क्रैश कोर्स की सभी कक्षाएँ टीम दृष्टि के प्रसिद्ध अध्यापक श्री निशांत श्रीवास्तव लेंगे।
  5.  इस क्रैश कोर्स के साथ कोई प्रिंटेड नोट्स नहीं दिये जाएंगे, क्लास में ही इस तरह से पढ़ाया जाएगा कि विद्यार्थी की करेंट अफेयर्स की तैयारी पूरी हो जाए।

  For more details about the course or if you need assistance regarding admission, please call us on 8448485521 or 9319290702 (Monday to Saturday – 10 am to 6.30 pm).  

एडमिशन व फीस से जुड़ी जानकारियाँ 
 
  1.  दिल्ली के फाउंडेशन 21-36 तथा प्रयागराज के फाउंडेशन 1-8 के विद्यार्थियों के लिये यह क्रैश कोर्स पूर्णतः निशुल्क है। 15 अप्रैल से दृष्टि लर्निंग ऐप के उनके एकाउंट में ये कक्षाएँ स्वतः अपलोड होने लगेंगी। 
  2.  यदि फाउंडेशन 1 से 20 तक का कोई भूतपूर्व विद्यार्थी इस ऑनलाइन क्लास में एडमिशन लेना चाहता है तो उसे हमारी वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन पेज https://www.drishtiias.com/crash-course-registration पर अपने फाइनल आइडेंटिटी कार्ड की कॉपी स्कैन करके सब्मिट करनी होगी। साथ ही, उन्हें इस कार्यक्रम के लिये ₹1000/- की सांकेतिक फीस (स्ट्रीमिंग चार्जेज़ के तौर पर) चुकानी होगी। 
  3.  दृष्टि के वे विद्यार्थी जो यहाँ सामान्य अध्ययन के विद्यार्थी नहीं रहे हैं (अर्थात किसी वैकल्पिक विषय, निबंध, टेस्ट सीरीज़, हिंदी साहित्य पेन ड्राइव कोर्स, डिस्टेंस लर्निंग प्रोग्राम आदि के विद्यार्थी रहे हैं), यदि वे ऊपर दिये गए लिंक पर जाकर फॉर्म के साथ अपने आइडेंटिटी कार्ड की फोटो सब्मिट करते हैं तो उन्हें फीस में 30% की छूट दी जाएगी। उनके लिये इस प्रोग्राम की फीस ₹3500/- है। 
  4.  जो विद्यार्थी दृष्टि के प्रिलिम्स पेन ड्राइव कोर्स या फाउंडेशन पेन ड्राइव कोर्स (सामान्य अध्ययन) में रजिस्टर्ड हैं, उनके लिये यह कोर्स निशुल्क है। उन्हें भी दृष्टि वेबसाइट के लिंक https://www.drishtiias.com/crash-course-registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा ताकि ऐप पर उन्हें यह कोर्स निशुल्क उपलब्ध कराया जा सके। 
  5.  दृष्टि से बाहर के विद्यार्थियों के लिये इस कोर्स की फीस ₹5000/- है। वे ऊपर दिये गए लिंक पर जाकर या सीधे दृष्टि लर्निंग ऐप पर जाकर एडमिशन ले सकते हैं। ऐप का लिंक यह है : http://bit.ly/drishtilearningapp
 
तकनीकी जानकारियाँ 
 
  1.  इन कक्षाओं को देखने की सुविधा सिर्फ दृष्टि लर्निंग ऐप (एंड्रॉइड फोन) पर मिल सकेगी। यह सुविधा सिर्फ एक डिवाइस पर कार्य करेगी। 
  2. 15 अप्रैल से कक्षाएँ नियमित रूप से आपके एकाउंट में अपडेट होती रहेंगी और प्रिलिम्स परीक्षा तक बनी रहेंगी। 
  3.  यदि आपको एडमिशन या कोर्स देखने के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या आए तो आप कृपया 8448485521 या 9319290702 नंबर पर फोन करें अथवा support@groupdrishti.com पर ईमेल भेजें। हमारी टेक्निकल टीम आपसे संवाद करेगी।

Register Now

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow