प्रिय उम्मीदवारों,,
प्रिलिम्स 2020 के लिये लगभग 10 सप्ताह शेष हैं अतः आपके प्रयासों को दोगुना करने और रिवीज़न को गति देने का समय आ गया है। आपकी तैयारियों को और बेहतर बनाने में आपकी मदद करने के लिये, हमने Refresher Program 2020 तैयार किया है।
दृष्टि आईएएस का रिफ्रेशर प्रोग्राम आपकी सहायता करेगा:
वे उम्मीदवार जो हमारे 60 Steps to Prelims Program में शामिल नहीं हो पाए थे, अब उन्हें भी कार्यक्रम के टॉपिक्स का रिवीज़न करने तथा अभ्यास करने का अवसर मिलेगा। यह संपूर्ण कार्यक्रम 8 सप्ताह में पूरा होगा।
इन सभी टॉपिक्स का चयन हमारी समर्पित टीम द्वारा गहन शोध के बाद किया गया है।
प्रत्येक दिन गहन शोध के बाद, स्रोत/अध्ययन सामग्री के लिंक (उदाहरण के लिये- टू द पॉइंट्स, RSTV डिबेट्स, हमारे Youtube चैनल पर उपलब्ध माइंडमैप्स, आदि जैसे लिंक) के साथ महत्त्वपूर्ण विषयों की एक सूची उपलब्ध कराई जाएगी।
सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि इस कार्यक्रम के लिये चुने गए किसी भी विषय को पिछले वर्षों में पूछे गए प्रश्नों के रुझानों के विश्लेषण की मदद से समझाया जाएगा कि कौन-सा विषय कितना महत्त्वपूर्ण है।
आपकी तैयारी का परीक्षण करने के लिये, आपको लगभग 2000 MCQs उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस कार्यक्रम की सबसे ख़ास बात यह है कि कमेंट सेक्शन में आप संबंधित टॉपिक तथा प्रिलिम्स की तैयारी के बारे में हमसे कुछ भी पूछ सकते हैं। पेज पर सूचीबद्ध किसी भी टॉपिक के बारे में संशय की स्थिति में आप कमेंट्स में इसके बारे में पूछ सकते हैं, हम आपके संशय को दूर करने का बेहतर प्रयास करेंगे। हम सभी प्रासंगिक प्रश्नों का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे।
आने वाले सप्ताहों में आपके कठिन परिश्रम के लिये आप सभी को शुभकामनाएँ!
टीम दृष्टि