इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

प्रिलिम्स फैक्ट्स


प्रारंभिक परीक्षा

प्रीलिम्स फैक्ट्स: 01 अक्तूबर, 2019

  • 01 Oct 2019
  • 9 min read

बथुकम्मा

(Bathukamma)

बथुकम्मा, तेलंगाना राज्य का त्यौहार है और यह त्योहार राज्य की सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है।

  • यह ‘फूलों का त्यौहार’ (Festival Of Flowers) है। जिसे पारंपरिक रूप से राज्य की महिलाओं द्वारा मनाया जाता है।
  • इस त्यौहार में 'गुनुका पूलू' और 'तांगेदु पूलू' जैसे फूलों का प्रचुर मात्रा में प्रयोग किया जाता है। इसके अतिरिक्त बांटी, केमंती और नंदी-वर्द्धनम जैसे अन्य फूलों का भी प्रयोग किया जाता है।

Bathukamma

  • यह त्यौहार प्रत्येक वर्ष हिंदू कैलेंडर के तेलुगु संस्करण के अनुसार भाद्रपद अमावस्या को शुरू होता है जो नवरात्रि के नौ दिनों तक चलता है।
  • महिलाएँ पूरे सप्ताह छोटे-छोटे बथुकम्मा बनाती हैं, प्रत्येक शाम उनके चारों ओर खेलती हैं और उन्हें पास के पानी के तालाब में विसर्जित कर देते हैं।
  • बथुकम्मा तेलंगाना का राज्य त्यौहार है।
  • तेलुगु में बथुकम्मा का अर्थ साक्षात् मातृ देवी को बुलाना है।

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल

(Brahmos supersonic cruise missile)

प्रमुख स्वदेशी प्रणालियों (Indigenous Systems) के साथ ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।

  • ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल में भारतीय प्रणोदन प्रणाली, एयरफ्रेम, बिजली आपूर्ति और अन्य प्रमुख स्वदेशी घटकों का प्रयोग किया गया है।
  • भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित ब्रह्मोस को तीनों सेवाओं के साथ भारतीय सशस्त्र बलों में सक्रिय किया गया है।
  • इन स्वदेशी प्रणालियों के सफल परीक्षण से भारत के रक्षा सामानों स्वदेशीकरण और प्रमुख 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम को बढ़ावा मिला है।

क्रूज़ मिसाइल (Cruise missile)

  • क्रूज़ मिसाइल बहुत छोटी होती हैं और उन पर ले जाने वाले बम का वज़न भी ज़्यादा नहीं होता। अपने छोटे आकार के कारण उन्हें छोड़े जाने से पहले बहुत आसानी से छुपाया जा सकता है।
  • क्रूज़ मिसाइल पृथ्वी की सतह के समानांतर चलती हैं और उनका निशाना बेहद सटीक होता है।
  • क्रूज़ मिसाइल पारंपरिक और परमाणु हथियार दोनों को ले जाने में सक्षम है लेकिन अपने आकार एवं कम लागत के कारण उनका प्रयोग पारंपरिक हथियारों के साथ ज़्यादा होता रहा है।

UN ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन अवार्ड्स

(UN Global Climate Action Awards)

न्यूयॉर्क में संपन्न संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन के दौरान संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन अवार्ड्स 2019 की घोषणा की गई।

UNGCAA

  • यह पुरस्कार, संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन की पहल मोमेंटम फॉर चेंज (Momentum for Change) के तहत प्रदान किया जाता है।
  • यह पुरस्कार जलवायु परिवर्तन के साथ सतत् विकास लक्ष्यों, नवाचार, लिंग समानता और आर्थिक अवसर बढ़ाने जैसे क्षेत्रों में अभिनव समाधानों (Innovative Solutions) हेतु प्रदान किया जाता है।
  • वर्ष 2019 के पुरस्कारों को संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन के मोमेंटम फॉर चेंज पहल के हिस्से के रूप में एक अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार पैनल द्वारा चुना गया था, जिसे द रॉकफेलर फाउंडेशन (The Rockefeller Foundation) के समर्थन के साथ लागू किया गया है।
  • यह पैनल विश्व आर्थिक मंच, संयुक्त राष्ट्र जलवायु के कार्यान्वयन का समर्थन करने वाली पहलों जेंडर एक्शन प्लान (Gender Action Plan) और क्लाइमेट न्यूट्रल नाउ (Climate Neutral Now) के साथ साझेदारी में संचालित होता है।

UN ग्लोबल क्लाइमेट एक्शन अवार्ड्स 2019:

  • प्लेंटनरी हेल्थ (Planetary Health):
    • इम्पॉसिबल फूड (Impossible Foods)- सिंगापुर, हाॅन्गकाॅन्ग, संयुक्त राज्य अमेरिका और मकाउ: माँस हेतु पौधे आधारित विकल्प बनाने के लिये।
    • अलीपे आंट फाॅरेस्ट (Alipay Ant Forest)- चीन: जलवायु क्रियाओं (Climate Action) को बढ़ाने के लिये डिजिटल तकनीकों के उपयोग हेतु।
    • गेंट एन गार्डे (Ghent en Garde)- बेल्जियम: स्थानीय खाद्य नीति के माध्यम से संरचनात्मक परिवर्तन के लिये।
    • इलेक्ट्रॉनिक्स संस फ्रंटियर्स (Electriciens sans frontières)- डोमिनिका: स्वास्थ्य केंद्रों को आपातकालीन सौर ऊर्जा प्रदान करने के लिये।
  • क्लाइमेट न्यूट्रल नाउ (Climate Neutral Now):
    • मैक्स बर्गर (MAX Burgers)- स्वीडन, नॉर्वे, डेनमार्क और पोलैंड: दुनिया का पहला ‘क्लाइमेट पॉजिटिव’ मेनू बनाने के लिये।
    • नेचुरा का कार्बन न्यूट्रल प्रोग्राम (Natura’s Carbon Neutral Programme)- वैश्विक: कच्चे माल की निकासी से लेकर उनके वितरण तक, उनकी संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में उत्सर्जन को मापने और कम करने के लिये।
    • एप्पल का उत्सर्जन में कमी से संबंधित मिशन (Apple’s Emissions Reduction Mission) वैश्विक: स्वच्छ ऊर्जा और अभिनव उत्पाद डिज़ाइन के माध्यम से उनके उत्सर्जन को कम करने के लिये।
    • इन्फोसिस का कार्बन तटस्थता प्रयास (Infosys’ Journey to Carbon Neutrality)- भारत: स्थानीय कार्बन ऑफसेटिंग परियोजनाओं में निवेश करते हुए, कार्बन तटस्थता के लिये प्रतिबद्ध अपने प्रकार की पहली कंपनी।
  • वुमन फॉर रिजल्ट्स (Women for Results):
    • उप-सहारा अफ्रीका में जलवायु-स्मार्ट कृषि से संबंधित महिलाओं के मार्गदर्शक बनने के लिये अभियान: सीमांत कृषक समुदायों की युवा महिलाओं को कृषि मार्गदर्शक बनने के लिये प्रशिक्षित करना।
    • मदर्स आउट फ्रंट (Mothers Out Front)- संयुक्त राज्य अमेरिका: 24,000 से अधिक माताओं द्वारा अपने बच्चों के रहने योग्य जलवायु हेतु आंदोलन।
    • दक्षिण एशिया में जलवायु परिवर्तन के प्रति महिलाओं का संगठन- बांग्लादेश, भारत और नेपाल: कम आय वाले घरों में महिलाओं को सशक्त बनाना।
    • इको वेव पावर (Eco Wave Power)- इज़राइल, जिब्राल्टर: महासागर से स्वच्छ ऊर्जा उत्पन्न करने वाली एक विश्व-अग्रणी परियोजना, एक महिला CEO द्वारा सह-स्थापित।
  • जलवायु अनुकूल निवेश के लिये वित्त पोषण (Financing for Climate Friendly Investment):
    • बियाॅण्ड ग्रिड फंड (Beyond the Grid Fund)- ज़ाम्बिया: सस्ती, ऑफ-ग्रिड स्वच्छ ऊर्जा समाधान प्रदान करना ।
    • महिलाओं की आजीविका बॉण्ड श्रृंखला- वैश्विक: दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया में दो मिलियन से अधिक महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये पूंजी में 150 मिलियन अमेरिकी डाॅलर से अधिक की अनलॉकिंग।
    • क्यूबेक का अंतर्राष्ट्रीय जलवायु सहयोग कार्यक्रम- कनाडा: जलवायु वित्त और विकासशील देशों को समर्थन जारी करना।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2