प्रिय अभ्यर्थियों,
सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) में प्रारंभिक चरण के महत्त्व को अनदेखा नहीं किया जा सकता क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से प्रथम चरण को पार करना और अधिक मुश्किल हो गया है। सिविल सेवा परीक्षा में नित नए परिवर्तन होते रहते हैं। ये परिवर्तन इतने गत्यात्मक प्रकृति के होते हैं कि इस परीक्षा में सफल होने के लिये अभ्यर्थी को इन परिवर्तनों के अनुरूप स्वयं को तैयार करना आवश्यक हो गया है।
इन सभी परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए छात्रों की बेहतर तैयारी की दृष्टि से हमने Path to Prelims- 2022 कार्यक्रम तैयार किया है जो आपको परीक्षा की गत्यात्मक प्रकृति को समझने और इसके अनुसार स्वयं को तैयार करने में मदद करेगा। पिछले कुछ वर्षों के प्रश्नपत्रों के गहन विश्लेषण के बाद दृष्टि आईएएस ने अपनी प्रिलिम्स टेस्ट सीरीज़ के साथ ही इस कार्यक्रम को भी कुछ इस तरह से तैयार किया है कि आप परीक्षा के दूसरे चरण, यानी मुख्य परीक्षा तक आसानी से पहुँच सकें।
नोट: UPSC-CSE 2021 में 30% से अधिक प्रश्न हमारी प्रिलिम्स टेस्ट सीरीज़ से आए थे।
Path to Prelims- 2022 में दो भाग हैं, अर्थात् भाग- I और भाग-II
भाग-I: यह कार्यक्रम लगभग 60 दिनों तक संचालित होगा, जिसमें हम प्रतिदिन क्विज़ फॉर्मेट में 20 MCQs उपलब्ध कराएँगे। ये छोटे-छोटे क्रमिक कदम इस कार्यक्रम के दूसरे चरण में आपको अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित करेंगे।
भाग-II: जैसे ही हम मैराथन चरण, यानी भाग-I के माध्यम से पूरे पाठ्यक्रम को कवर कर लेंगे उसके बाद भाग-II शुरू हो जाएगा। अब आप और अधिक संख्या में तथा पहले की तुलना में कठिन प्रश्नों को हल करने के लिये मानसिक रूप से तैयार होंगे। इस चरण में आपको प्रिलिम्स की तैयारी हेतु फुल लेंथ टेस्ट उपलब्ध कराए जाएँगे।
महत्त्वपूर्ण स्टडी मैटिरियल