वर्ग 1: अध्यापकों व स्टडी मैटीरियल से संबंधित प्रश्न ?
प्रश्न 1 : इस कोर्स में कौन अध्यापक पढ़ाएंगे? क्या ये वही अध्यापक हैं जो दृष्टि संस्थान के क्लासरूम प्रोग्राम में पढ़ाते हैं?
उत्तरः हमारे पास शानदार अध्यापकों की एक बड़ी टीम है जो दृष्टि के विभिन्न केंद्रों (दिल्ली, प्रयागराज और जयपुर) पर पढ़ा रहे हैं। इनमें से जो शिक्षक ऑनलाइन क्लास में भी विशेषज्ञता रखते हैं, वो आपको पढ़ाएंगे। यानी इस टीम में शामिल लगभग सभी अध्यापक दृष्टि की किसी-न-किसी शाखा में पढ़ाते हैं।
प्रश्न 2 : क्या हम एडमिशन के पूर्व इन शिक्षकों के कुछ वीडियोज़ को देख सकते हैं?
उत्तर :बिल्कुल। इस प्रोग्राम के डेमो वीडियोज़ हमारी 'दृष्टि लर्निंग ऐप' पर भी उपलब्ध हैं तथा हमारे यूट्यूब चैनल Drishti IAS की प्लेलिस्ट Prelims GS & CSAT Pen Drive Courses में भी। आप वे वीडियोज़ देखकर अध्यापकों की गुणवत्ता के बारे में अनुमान कर सकते हैं। हमें विश्वास है कि आप डेमो क्लासेज़ देखकर उनके टीचिंग स्टाइल और ज्ञान की गहराई पर मुग्ध हो जाएंगे।
प्रश्न 3 : क्या ये वीडियो कक्षाएँ क्लासरूम प्रोग्राम की ही रिकॉर्डेड कक्षाएँ हैं या इन्हें अलग से तैयार किया गया है?
उत्तर: ये कक्षाएँ क्लासरूम में रिकॉर्ड नहीं की गई हैं क्योंकि क्लासरूम प्रोग्राम में हमारे यहाँ सिर्फ प्रिलिम्स का विशेष बैच नहीं होता है। हमारे मीडिया विभाग के पास अपने स्टूडियो हैं जहाँ विभिन्न तकनीकी सुविधाओं की मदद से इन्हें रिकॉर्ड किया गया है।
प्रश्न 4 : क्या इस कोर्स में उतना विस्तार में और गुणवत्ता के साथ पढ़ाया गया है, जैसा आपके क्लासरूम कोर्स में पढ़ाया जाता है?
उत्तर: हम पूरे दावे से कह सकते हैं कि आप इनमें कोई अंतर नहीं पाएंगे, बल्कि डिजिटल बोर्ड व अन्य तकनीक के प्रयोग से हमने ऑनलाइन क्लासेज़ को और सहज बना दिया है। आप यह मान सकते हैं कि हम गुणवत्ता और विस्तार से कोई समझौता किये बिना नए प्रयोग कर रहे हैं।
प्रश्न 5 : यदि मुझे किसी अध्यापक की अध्यापन शैली अच्छी न लगे तो इसके लिये क्या विकल्प है?
उत्तर: इसका सही तरीका यह है कि आप पहले सभी विषयों के डेमो वीडियो देख लें और अगर वे पसंद आएँ तो ही एडमिशन लें। एडमिशन लेने के बाद हम ऐसे किसी निवेदन पर विचार करने की स्थिति में नहीं होंगे।
प्रश्न 6 : क्या ऑनलाइन कोर्स में स्टडी मैटीरियल भी दिया जाएगा? यदि हाँ, तो क्या?
उत्तर: जी हाँ। आप जिस भी कोर्स में एडमिशन लेते हैं, उससे संबंधित प्रत्येक आवश्यक पाठ्य-सामग्री आपको उपलब्ध कराई जाएगी। इस कोर्स की पाठ्य-सामग्री में ‘दृष्टि पब्लिकेशन्स’ की क्विक बुक सीरीज़ की 09 लोकप्रिय पुस्तकें शामिल हैं।
प्रश्न 7 : क्या इस ऑनलाइन कोर्स के साथ करेंट अफेयर्स की कक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी?
उत्तर: जी हाँ। इस कोर्स में लगभग 90-100 घंटे की करेंट अफेयर्स की कक्षाएँ शामिल हैं जो आपको 'दृष्टि लर्निंग ऐप' पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा, आप करेंट अफेयर्स के निरंतर अपडेट्स के लिये हमारी ऐप या वेबसाइट विज़िट कर सकते हैं।
वर्ग 2: कक्षाओं की अवधि आदि से जुड़े प्रश्न
प्रश्न 1 : सामान्य अध्ययन के प्रिलिम्स कोर्स की कुल अवधि कितनी होगी?
उत्तर: सामान्य अध्ययन के कोर्स की कुल अवधि लगभग 500+ घंटे की होगी। यदि कोई विद्यार्थी प्रतिदिन 4–5 घंटे पढ़े तो वह इस कोर्स को लगभग साढ़े तीन महीने में पूरा कर सकेगा। इसमें विभिन्न खंडों जैसे इतिहास, भूगोल, राजव्यवस्था आदि के महत्त्व के हिसाब से कक्षाएँ विभाजित की गईं हैं।
प्रश्न 2 : सीसैट के कक्षाओं की अवधि कितनी होगी?
उत्तर : सीसैट के कक्षाओं की कुल अवधि लगभग 120+ घंटे की होगी।
वर्ग 3 : एडमिशन प्रोसेस, कोर्स डिलीवरी आदि से जुड़े प्रश्न
प्रश्न 1 : ऑनलाइन/पेन ड्राइव कोर्स में एडमिशन की शुरुआत कब से की जाएगी?
उत्तर : कोर्स में नामांकन प्रक्रिया जारी है। आप जब चाहें, इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
प्रश्न 2 : इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिये मुझे क्या करना होगा?
उत्तर: इस कोर्स में एडमिशन लेने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप हमारी एंड्रॉइड ऐप (Drishti Learning App) को डाउनलोड करके उसमें यह कोर्स बुक कर लें। यदि वह संभव न हो तो आप हमारी वेबसाइट www.drishtiias.com पर भी एडमिशन ले सकते हैं और दृष्टि ऑफिस (दिल्ली,प्रयागराज या जयपुर) जाकर भी यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
प्रश्न 3 : क्या एडमिशन संबंधी पूछताछ के लिये फोन पर बातचीत करने की सुविधा उपलब्ध है?
उत्तर: बिल्कुल। अगर आपको थोड़ी भी दिक्कत हो तो आप ऑनलाइन टीम के 3 डेडिकेटेड नंबर्स 9319290700, 9319290701 या 9319290702 पर कॉल कर सकते हैं।
प्रश्न 4 : इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों को कब से वीडियो क्लासेज़ मिलने लगेंगी? पेन ड्राइव्स भेजे जाने का शेड्यूल क्या होगा?
उत्तर : इस कोर्स में विद्यार्थी को सभी कक्षाएँ एक साथ उपलब्ध करा दी जाएंगी। विद्यार्थी अपनी सुविधा से अध्ययन कर सकेंगे। नोट्स आदि संपूर्ण सामग्री भी एडमिशन के तुरंत बाद एक साथ भेज दी जाएगी। यदि डाक/कूरियर सेवाएँ सुचारू रूप से चल रही हों तो आपके द्वारा एडमिशन लिये जाने के 10-12 दिनों के भीतर आपको संपूर्ण सेट मिल जाएगा।
प्रश्न 5 : क्या विद्यार्थियों के पास कोर्स ड्यूरेशन के दौरान एडमिशन कैंसिल करवाने का विकल्प उपलब्ध रहेगा?
उत्तर : जी नहीं, एक बार एडमिशन लेने के बाद विद्यार्थी एडमिशन कैंसिल नहीं करा सकेंगे। हमारा सुझाव है कि आप डेमो वीडियोज़ देखकर ही एडमिशन लें।
प्रश्न 6 : क्या यह संभव है कि मैं पूरे पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने की बजाय केवल एक या दो खंडों (जैसे भूगोल या अर्थव्यवस्था) में ही एडमिशन ले लूँ?
उत्तर: जी नहीं, फिलहाल यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
प्रश्न 7 : क्या यह संभव है कि मैं अभी यह कोर्स खरीद लूँ और एक/दो साल की गंभीर तैयारी के बाद टेस्ट सीरीज़ की सुविधा का लाभ उठाऊँ?
उत्तर: जी हाँ, आप ऐसा कर सकते हैं। कोर्स के साथ सामान्यतः आपको निकटतम वर्ष की टेस्ट सीरीज़ उपलब्ध कराई जाएगी, किंतु आप हमारी ऑनलाइन टीम से 9319290700, 9319290701 या 9319290702 पर बातचीत करके अपनी टेस्ट सीरीज़ बदलवा सकते हैं।
वर्ग : 4- फीस और पेमेंट मैथड से जुड़े प्रश्न।
प्रश्न 1 : इस कोर्स की फीस कितनी है?
उत्तर: IAS प्रिलिम्स (सामान्य अध्ययन एवं सीसैट) कोर्स की फीस ऑनलाइन/पेन ड्राइव मोड में निम्नलिखित है-
- सामान्य अध्ययन + सीसैट: ₹25,000/-
प्रश्न 2 : क्या इस कोर्स की फीस में GST भी शामिल है या उसका भुगतान अलग से करना होगा?
उत्तर: इस फीस में GST शामिल है। उसके लिये अलग से कोई भुगतान नहीं करना होगा।
प्रश्न 3 : क्या फीस का भुगतान किश्तों (Installments) में किया जा सकता है?
उत्तर: इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिये आपको एक बार में ही पूरा भुगतान करना होगा। हाँ, यदि आप क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर रहे हैं और आपका भुगतान संबंधी ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है, तो पूरी संभावना है कि आपका बैंक आपको किश्तों में भुगतान करने की सुविधा दे देगा। आप चाहें तो इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
प्रश्न 4 : इस कोर्स की फीस के लिये पेमेंट मोड क्या है? क्या ऑनलाइन पेमेंट/चेक/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड के जरिये पेमेंट की जा सकती है?
उत्तर : यदि आप ऐप/वेबसाइट से ऑनलाइन प्रक्रिया में एडमिशन ले रहे हैं तो आपके पास भुगतान के लिये कई विकल्प उपलब्ध हैं, जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, वॉलेट या अपने बैंक अकाउंट के ज़रिये ऑनलाइन पेमेंट। यदि आपको यह तरीका सुविधाजनक लगता है तो कृपया हमारी एंड्रॉइड ऐप Drishti Learning App या हमारी वेबसाइट www.drishtiias.com को विज़िट करें जहाँ होम पेज पर ही आपको इस कोर्स का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर जाएंगे तो Buy Now लिंक के तहत आपको पेमेंट ऑप्शंस मिल जाएंगे।
यदि आप दृष्टि की दिल्ली, प्रयागराज,जयपुर या करोल बाग शाखा पर जाकर एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपके पास उपरोक्त विकल्प (क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड तथा अपने बैंक अकाउंट के ज़रिये ऑनलाइन पेमेंट) तो उपलब्ध हैं ही; साथ ही तीन अन्य विकल्प भी उपलब्ध हैं- चेक, ड्राफ्ट तथा नकद भुगतान। कृपया ध्यान दें कि चेक द्वारा पेमेंट करने पर आपका एडमिशन तभी फाइनल हो सकेगा जब आपका चेक हमारे अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।
प्रश्न 5 : मैं यह कोर्स लेना चाहता हूँ किंतु इसके साथ मिलने वाली पुस्तकें या/और टेस्ट सीरीज़ नहीं लेना चाहता। क्या मुझे इस आधार पर फीस में छूट मिलेगी?
उत्तर : जी नहीं। फीस की राशि का संबंध केवल वीडियो कोर्स से है। ये सुविधाएँ हम अपनी ओर से उपहारस्वरूप दे रहे हैं। अगर आप इन्हें न लेना चाहें तो मना कर सकते हैं, किंतु इस आधार पर आपको फीस में कोई छूट नहीं मिल सकेगी।
प्रश्न 6 : कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आपसे कम फीस में IAS की तैयारी के लिये ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध करा रहे हैं। ऐसे में हम दृष्टि के ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन क्यों लें?
उत्तर: हमें नहीं लगता कि यह तुलना तथ्यों की दृष्टि से सही है। फिर भी, अगर इसे सही मान लें तो हमारी फीस अधिक होने का कारण यह है कि हम गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करते, अतः हमारा खर्च अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से अधिक होता है। चूँकि यह खर्च गुणवत्ता से जुड़ा है, इसलिये हम दावे के साथ कह सकते हैं कि अंततः हमारा कोर्स आपको महंगा प्रतीत नहीं होगा। आप पाएंगे कि आपको भुगतान से अधिक मूल्य की सेवाएँ प्राप्त हुई हैं।
मोटे तौर पर, हमारी फीस के इतना होने के निम्नलिखित कारण हैं–
1. शानदार अध्यापक-समूह
2. स्टेट-ऑफ-द-आर्ट कैमरा और साउंड क्वालिटी
3. कक्षाओं और स्टडी मैटीरियल के बीच सटीक समन्वय
4. कक्षाओं की अवधि का अधिक होना (कई संस्थान IAS का प्रिलिम्स और मेन्स का कुल पाठ्यक्रम 150-200 घंटे में पूरा कर देते हैं जबकि हम सिर्फ प्रिलिम्स के लिये 500+ घंटे की क्लासेज़ दे रहे हैं।)
5. टेस्ट सीरीज़, स्टडी मैटीरियल और करेंट अफेयर्स की 30 विशेष कक्षाओं का इसी फीस में शामिल होना।
वर्ग-5 : कोर्स की तकनीक से संबंधित प्रश्न
प्रश्न 1 : यह कोर्स किन-किन विकल्पों (ऑनलाइन/ पेन-ड्राइव) के माध्यम से उपलब्ध है?
उत्तर: यह कोर्स ऑनलाइन/ पेन-ड्राइव के विकल्प के साथ उपलब्ध है। इस संबंध में संपूर्ण जानकारी हमारी एंड्रॉइड ऐप Drishti Learning App पर उपलब्ध है।
प्रश्न 2 : ऑनलाइन कक्षाओं की प्रणाली क्या रहेगी? यदि कोई तकनीकी दिक्कत आएगी तो उसका समाधान कैसे होगा?
उत्तर: ऑनलाइन कक्षाएँ हमारी एंड्रॉइड ऐप (Drishti Learning App) पर उपलब्ध कराई जाएंगी। पुस्तकें डाक या कूरियर सेवा द्वारा भिजवाई जाएंगी जो इसी फीस में शामिल हैं। कोई भी तकनीकी समस्या आए तो आप हमारी ऑनलाइन टीम से 8010599000 पर संपर्क करें। हमारी टेक्निकल टीम तुरंत आपकी समस्या का निराकरण करेगी।
प्रश्न 3 : क्या इस कोर्स के लिये ऐप/पेनड्राइव का इस्तेमाल करते समय किसी कानूनी पहलू का ध्यान रखना भी ज़रूरी है?
उत्तर: जी हाँ, इसमें एक कानूनी पहलू शामिल है। जो कक्षाएँ आप देख रहे हैं, वे कॉपीराइट एक्ट के तहत दृष्टि समूह की बौद्धिक संपदा हैं। यदि कोई व्यक्ति उस कन्टेंट की चोरी, पाइरेसी या व्यावसायिक उपयोग करता है तो उसका यह कृत्य कानूनन जुर्म होगा।
जब आप वीडियो क्लासेज़ देखेंगे तो आपका विशिष्ट स्टूडेंट कोड (या ईमेल आईडी) कई बार स्क्रीन पर छोटे आकार में फ़्लैश होगा। इससे आपको क्लास देखने में दिक्कत नहीं आएगी, किंतु यदि आप क्लास को अपने कैमरे या मोबाइल से रिकॉर्ड करके कहीं भेजते हैं तो उस रिकॉर्डिंग में आपका स्टूडेंट कोड (या ईमेल आईडी) भी दिखेगा। उसके आधार पर हमारी लीगल टीम के पास कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई करने का विकल्प खुला रहेगा।
प्रश्न 4 : इस कोर्स की कक्षाओं को ऐप/पेन ड्राइव के माध्यम से कितनी बार और कितने समय तक देखा जा सकता है?
उत्तर: इस कोर्स की वैलिडिटी 2 वर्षों की है। इन दो वर्षों की अवधि में विद्यार्थी किसी भी क्लास को असीमित बार देख सकते हैं।
कृपया ध्यान दें कि यदि कोई विद्यार्थी 2 वर्षों की अवधि में कोर्स का पूरा इस्तेमाल नहीं करता है तो उसकी वैलिडिटी समाप्त हो जाएगी और इस विषय में हमारी टीम कोई मदद नहीं कर सकेगी।
प्रश्न 5 : क्या इस कोर्स में उपलब्ध कक्षाओं को एक ही बार में पूरा देखना होगा या रुक-रुक कर भी देख सकते हैं?
उत्तर: यह आपकी रुचि पर निर्भर करता है। दोनों ही स्थितियों में आपको 'व्यू टाइम' का कोई नुकसान नहीं होगा। विद्यार्थी किसी भी क्लास को असीमित बार देख सकते हैं।
प्रश्न 6 : कोई तकनीकी समस्या होने पर उसका समाधान कैसे होगा?
उत्तर: हमारे पास एक मज़बूत टेक्निकल टीम है जो ऐसी किसी भी तकनीकी समस्या का समाधान करने के लिये तत्पर रहती है। किसी भी तरह की समस्या आने पर आप कृपया हमारी ऑनलाइन टीम के डेडिकेटेड मोबाइल नंबर 8010599000 पर संपर्क करें। हमारी टेक्निकल टीम तुरंत आपसे बात करके समस्या का निराकरण करेगी। आप हमें care@groupdrishti.in आईडी पर ई-मेल भी भेज सकते हैं।
वर्ग-6 : अन्य/विविध प्रश्न
प्रश्न 1 : क्या यह कोर्स 2024 की प्रिलिम्स परीक्षा के लिये सहायक होगा? क्या उससे पहले हमें सभी कक्षाएँ उपलब्ध हो जाएंगी?
उत्तर: जी हाँ। आपको इस कोर्स की सभी कक्षाएँ एक साथ मिल जाएंगी जिन्हें आप अपनी सुविधा व गति से देख सकेंगे। करेंट अफेयर्स की विशेष कक्षाएँ प्रिलिम्स परीक्षा से एक-दो महीने पहले उपलब्ध कराई जाएंगी।
प्रश्न 2 : अगर मुझे 2024 के बाद परीक्षा देनी हो तो क्या यह कोर्स मेरे लिये उपयोगी होगा?
उत्तर: यह कोर्स इस तरह से तैयार किया गया है कि किसी भी वर्ष की परीक्षा के लिये सहायक सिद्ध होगा। इसमें मूलतः वे कठिन धारणाएँ (Concepts) बेहद सरल रूप में समझाई गई हैं जिन्हें समझने के बाद तैयारी एकदम आसान हो जाती है। यदि कोई विद्यार्थी इस कोर्स को ठीक से करने के बाद सिर्फ करेंट अफेयर्स हर साल अपडेट करता रहे तो उसे कोई दिक्कत नहीं होगी।
प्रश्न 3 : क्या यह कोर्स सिर्फ सामान्य अध्ययन (पेपर-1) के लिये है या सीसैट (पेपर-2) के लिये भी?
उत्तर: इस कोर्स में दोनों प्रश्नपत्रों के सभी खंड पढ़ाए गए हैं।
प्रश्न 4 : क्या यह कोर्स मुख्य परीक्षा के लिये भी लाभदायक होगा?
उत्तर: यह कोर्स मूलतः प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिये डिज़ाइन किया गया है, इसलिये यह मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिये पर्याप्त नहीं होगा। हाँ, यह जरूर है कि कुछ खंडों (जैसे- इतिहास, भूगोल, समाजशास्त्र आदि) में आपकी समझ इतनी गहरी हो जाएगी कि आप मुख्य परीक्षा की तैयारी में सहजता महसूस करेंगे।
प्रश्न 5 : क्या आपके पास IAS मेन्स के लिये भी सामान्य अध्ययन का ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध है?
उत्तर: जी हाँ। आप इस कोर्स के बारे में हमारी दृष्टि लर्निंग ऐप/दृष्टि की वेबसाइट के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न 6 : क्या आपके पास मुख्य परीक्षा के लिये वैकल्पिक विषयों के लिये कोई ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध हैं?
उत्तर: हाँ, आप वैकल्पिक विषय के रूप में हिंदी साहित्य,इतिहास, भूगोल और राजनीति विज्ञान के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
प्रश्न 7 : क्या सिर्फ इस ऑनलाइन कोर्स के द्वारा प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकती है?
उत्तर: जी हाँ, यह एकदम संभव है। यदि आप इस कोर्स का अध्ययन पूरी गंभीरता से करते हैं तो परीक्षा में आपकी सफलता की संभावना उतनी ही मजबूत होगी जितनी दिल्ली में कक्षाएँ करने वाले विद्यार्थियों की होती है।
प्रश्न 8 : कोर्स के दौरान यदि हमारे मन में कोई प्रश्न या संदेह उठता है तो उसका समाधान कैसे होगा?
उत्तर: आप अपनी जिज्ञासा या संदेह लिखकर हमें care@groupdrishti.in पर ईमेल से भेज सकते हैं। हमारी टीम खुद आप से संवाद करेगी।
प्रश्न 9 : क्या आपके यहाँ पीसीएस के लिये भी ऑनलाइन कोर्स की सुविधा उपलब्ध है?
उत्तर: जी हाँ,हमारे पास वर्तमान में राजस्थान, बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड और मध्य प्रदेश पीसीएस का कोर्स उपलब्ध है तथा निकट भविष्य में हमारी टीम अन्य राज्यों की पीसीएस परीक्षाओं के लिये भी ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है।
प्रश्न 10 : मैं दृष्टि के डिस्टेन्स लर्निंग प्रोग्राम का विद्यार्थी हूँ। क्या मुझे ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन लेना चाहिये?
उत्तर: डिस्टेन्स लर्निंग प्रोग्राम में आप विभिन्न पुस्तकें पढ़ते हैं जबकि ऑनलाइन वीडियो प्रोग्राम में आप साक्षात क्लास का हिस्सा बन जाते हैं। अगर डिस्टेन्स लर्निंग प्रोग्राम की पुस्तकें पढ़कर आप आत्मविश्वास महसूस कर पा रहे हैं तो वह पर्याप्त है। इसके विपरीत, अगर आपको अवधारणाएँ समझने के लिये क्लास की ज़रूरत महसूस होती है तो ऑनलाइन वीडियो प्रोग्राम आपके लिये काफी मददगार सिद्ध होगा। सबसे अच्छी स्थिति यह होगी कि आप वीडियो क्लास करें और नोट्स के तौर पर डिस्टेन्स लर्निंग प्रोग्राम की पुस्तकों को आधार बनाएँ।