म. प्र. पी. एस. सी. परीक्षा उत्तीर्ण करना राज्य के अनेक छात्रों हेतु एक स्वर्णिम लक्ष्य होता हैI
यद्यपि अधिकांश आकांक्षी अभ्यर्थी इस लक्ष्य को साझा करते हैं; लेकिन इनमें से कितने ही इस सफलता की यात्रा को भी साझा करते हैं?
दृष्टि आईएएस आपको सफलता की कहानी को मूर्त रूप देने हेतु आमंत्रित करता हैI
यह ओपन मॉक टेस्ट आपकी तैयारी का मूल्यांकन करने के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण है। हमारे साथ, आप अपनी सुविधानुसार और अपनी आवश्यकताओं के अनुसार अपनी तैयारी को अनुकूलित कर सकते हैं।
आत्मविश्वास को मजबूत करने और 2025 की मुख्य परीक्षा के लिए तैयारी को गति प्रदान करने के लिए, दृष्टि आईएएस टीम 02 मार्च 2025 को ऑफलाइन ( इंदौर शाखा ) और ऑनलाइन दोनों माध्यमों में एक अखिल भारतीय ओपन मॉक टेस्ट आयोजित कर रही है।
विशेषज्ञ मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा गहन मूल्यांकन, बेहतर उत्तर लेखन के लिए उपयोगी फीडबैक प्रदान करना।
अपने प्रदर्शन के विश्लेषण से आपको स्कोर एवं सटीकता के साथ अपने प्रदर्शन में सुधार हेतु योजना बनाने के संबंध में अंतर्दृष्टि प्राप्त होगी।
प्रत्येक प्रश्न का विस्तृत उत्तर प्रदान किये जाने से उम्मीदवारों को न केवल विषय के संबंध में गहन समझ प्राप्त होगी बल्कि उनके लर्निंग आउटकम में भी सुधार होगा।
पाठ्यक्रम के व्यापक कवरेज से यह सुनिश्चित हो पाएगा कि आपकी एमपीपीएससी मेन्स की तैयारी में किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए।
उम्मीदवारों के विविध समूहों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिये यह टेस्ट हिंदी एवं अंग्रेजी, दोनों ही माध्यमों में उपलब्ध होंगे।
समय प्रबंधन की कला में पारंगत होने के लिये इसमें उम्मीदवारों को 90 मिनट के भीतर 30 प्रश्नों को हल करने का अभ्यास कराया जाना शामिल है।
यह कार्यक्रम विश्लेषणात्मक एवं तथ्यात्मक जानकारी के बीच सही संतुलन पर आधारित है जिससे उम्मीदवार एमपीपीएससी मेन्स परीक्षा के लिये समग्र रूप से तैयार हो सकेंगे।
तिथि और दिन | समय | पाठ्यक्रम |
---|---|---|
2 मार्च, 2025 (रविवार) | 09:00 AM – 11:00 AM | सामान्य अध्ययन 1, खंड अ: इकाई 1 और 3
|