प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

वाद-विवाद प्रतियोगिता में पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें

मंथन वाद- विवाद प्रतियोगिता अगस्त 2023 विजेता सूची (हिंदी माध्यम)
नेहरू विहार (20-08-2023), (27-08-2023)
प्रयागराज (20-08-2023)
जयपुर (20-08-2023)

 Switch to English

डिबेट कार्यक्रम 2023


  • वाद-विवाद कार्यक्रम में केवल एक ही राउंड होगा. विजेता प्रतियोगिता के दिन ही घोषित कर दिए जायेंगे.

  • प्रतिभागियों को एक-एक करके मंच पर बुलाया जाएगा और वे अपनी बात रखेंगे।

  • प्रत्येक वाद-विवाद 4 (3+1) मिनट की अवधि का होगा।

  • प्रतिभागियों को दिए गए विषय पर बोलने के लिए 3+1 मिनट का समय मिलेगा। तर्कों को समेटने के लिए अलर्ट सिग्नल के रूप में 3 मिनट पर बजर बजेगा। एक और बजर 4 मिनट पर बज जाएगा जो बोलने के लिए आवंटित समय के पूरा होने का संकेत देगा।

  • एक बार सभी प्रतिभागियों के बोलने के बाद, निर्णायकों द्वारा दिए गए उच्चतम अंक पाने वाले 3 विजेताओं का चयन किया जाएगा।


डिबेट गाइडलाइन


  1. सभी प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण कराना आवश्यक है. बिना पंजीकरण के कोई भी विद्यार्थी वाद-विवाद प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं बन पाएगा.

  2. प्रतिभागियों को पूर्व प्रदत्त विषय पर ही बोलना होगा. पक्ष या विपक्ष का चुनाव करने के लिए वो स्वतंत्र होंगे.

  3. पंजीकरण के अंतिम तारीख के बाद नामांकन केवल किसी अतिविशिष्ट स्थिति में ही स्वीकार किये जायेंगे.

  4. निर्णायकों का निर्णय अंतिम होगा.

  5. समय पूरा होने के बाद भी बोलने वाले प्रतिभागियों को ऋणात्मक अंकन का सामना करना पड़ेगा.

  6. मूल्याङ्कन विषय की सारगर्भिता, रचनात्मकता, प्रस्तुतीकरण, और वाक्पटुता के आधार पर किया.


वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार


  • विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा


डिबेट के टॉपिक


  • मानव केन्द्रित पर्यावरण नीतियाँ प्रकृति के साथ छल है.

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2