लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

वाद-विवाद प्रतियोगिता में पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें

 Switch to English

प्रिय अभ्यर्थियों,

विगत वर्षों में दृष्टि आईएएस द्वारा हिंदी माध्यम का परिणाम सुधारने के लिए किए गए प्रयासों की अगली कड़ी है- मंथन. अस्मिता और मेंटरशिप जैसे कार्यक्रम जहाँ विद्यार्थियों की अकादमिक ज़रूरतों को पूरा करते हैं वहीँ ये कार्यक्रम उनके व्यक्तित्व विकास और इंटरव्यू में पेश आने वाली दिक्कतों को दूर करने में मदद करेगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य दृष्टि के सभी केंद्रों के ऑफलाइन फाउंडेशन बैच के विद्यार्थियों को विभिन्न क्रियाकलापों और कार्यक्रमों के माध्यम से व्यक्तित्व विकास में मदद करना है.


एक्टिविटीज की सूची:



* समय के साथ, इस सूची में और गतिविधियों की योजना बनाई जाएगी और उन्हें जोड़ा जाएगा.


सामान्यत पूछे जाने वाले प्रश्न


  1. कार्यक्रम क्या है?
    • शिक्षेत्तर गतिविधियों के लिए दृष्टि की एक पहल है. जो विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व के अन्य पहलुओं को तराशने का मौका देती है. इसमें कुछ चयनित गतिविधियों के माध्यम से उन्हें वो आत्मविश्वास देने का प्रयास किया जाएगा जो उनके लिए यूपीएससी इंटरव्यू और जीवन के बाकी पहलुओं में बहुत लाभदायक सिद्ध होगा.

  2. कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है?
    • कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, ज्ञान और वाक कला को तराशना और मंच के भय से मुक्त करना है. कम आत्मविश्वास के चलते बहुतेरे अभ्यर्थी इंटरव्यू में अंक गँवाते हैं. ये कार्यक्रम ऐसे ही विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है. इसके आलावा निरंतर अध्ययनरत रहने वाले विद्यार्थियों के लिए मनोरंजन का भी कार्य करेगा.

  3. कार्यक्रम आरम्भ कब होगा?
    • आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने पर मंथन वेबसाइट पर प्रतिभागियों की सूची प्रदर्शित की जाएगी.

  4. मैं इस कार्यक्रम में कैसे भाग ले सकता हूँ?
    • इसके लिए आपको दृष्टि की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा. वेबसाइट पर बने टैब पर क्लिक करके आप अपना आवेदन दे सकते हैं.

  5. क्या मैं अंतिम तिथि के बाद आवेदन कर सकता हूँ?
    • नहीं. आवेदन की अंतिम तिथि के बाद आप आवेदन नहीं कर सकते. केवल विशेष परिस्थितियों में प्रबंधन की मंज़ूरी से ही आवेदन स्वीकार किया जा सकता है.

  6. मैं कितनी प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा ले सकता हूँ?
    • आप दृष्टि की वेबसाइट पर प्रकाशित हर प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले सकते हैं. लेकिन एक स्पर्धा में दो बार हिस्सा नहीं ले सकते.

  7. क्या इसके लिए मुझे कोई एंट्री फीस देनी होगी?
    • नहीं. ये कार्यक्रम पूर्णतया निशुल्क है.

  8. क्या मुझे जीतने पर पारितोषिक मिलेगा?
    • विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा.

  9. कार्यक्रम कितने दिन चलेगा?
    • हर केंद्र पर कार्यक्रम की अवधि अलग-अलग रहेगी. संबंधित केंद्रों पर होने वाले कार्यक्रमों की सूचना और समय-सारणी मंथन वेबसाइट पर समय-समय पर दी जाती रहेगी..

  10. कार्यक्रम का आयोजन कहाँ होगा?
    • ये एक क्लासरूम प्रोग्राम है. आयोजन क्लास में ही होगा.

  11. क्या इस से मेरी पढाई बाधित होगी?
    • सभी प्रतियोगिताएं रविवार के दिन आयोजित की जाएँगी. आपकी उपस्थिति पूर्णतया वैकल्पिक होगी. आपकी पढाई पर इसका कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं होगा. यदि आप हिस्सा लेते हैं तो आपकी पढाई में मूल्य वर्धक का कार्य करेगा.

  12. क्या रविवार के दिन कार्यक्रम होने पर मुझे अगले दिन छुट्टी मिलेगी?
    • नहीं. आपकी उपस्थिति वैकल्पिक है. कोई छुट्टी प्रदान नहीं की जाएगी.

  13. क्या ये कार्यक्रम एक ही बार होगा?
    • कार्यक्रम हर केंद्र पर एक ही बार आयोजित किया जाएगा.

  14. मैंने रजिस्टर नहीं किया तो क्या मैं अपने दोस्त की जगह हिस्सा ले सकता हूँ?
    • नहीं. कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आपको रजिस्टर करना आवश्यक है. किसी अन्य व्यक्ति के स्थान पर आप हिस्सा नहीं ले सकेंगे.

  15. मेरी परफॉरमेंस में उत्तेजक भाषा का प्रयोग आवश्यक है, क्या मैं ऐसी परफॉरमेंस दे सकता हूँ.
    • नहीं. अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया जा सकता भले ही वो परफॉरमेंस का हिस्सा हो.
*अस्वीकरण: किसी भी प्रदर्शन में अनियंत्रित, उत्तेजक, अपमानजनक भाषा या सामग्री का प्रयोग सख्त वर्जित है. ऐसी भाषा या सामग्री के उपयोग करने वाले प्रतिभागी को तुरंत प्रभाव से प्रतिभागिता से अयोग्य घोषित कर दिया जायेगा. साथ ही, आगे से, कार्यक्रम की किसी भी अन्य गतिविधि में भागीदारी की अनुमति नहीं दी जाएगी.

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2