नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



साप्ताहिक निबंध प्रतियोगिता

इसके अंतर्गत आपको प्रत्येक सप्ताह निबंध लेखन अभ्यास हेतु एक निबंध दिया जाएगा। आप अपना निबंध लिखकर कमेंट बॉक्स में अपलोड कर दें। सभी विद्यार्थियों द्वारा लिखे गए निबंधों में से सबसे अच्छा निबंध लिखने वाले विद्यार्थी को पुरस्कार के रूप में "दृष्टि करेंट अफेयर्स टुडे" पत्रिका का दो महीने का निःशुल्क सब्स्क्रिप्शन दिया जाएगा। 

अच्‍छा निबंध लिखने के संबंधी कुछ महत्त्वपूर्ण बिंदुओं का हम यहाँ जिक्र कर रहे हैं, आशा है इससे आपको मदद मिलेगी-
1. निबंध को शीर्षकों (पॉइंट्‍स) में बांट लेना चाहिये।
2. इन शीर्षकों को उपशीर्षकों में बांट लेना चाहिये। जैसे- आरंभ, मध्य एवं उपसंहार।
3. भाषा सरल और स्पष्ट होनी चाहिये और भाषा संबंधी त्रुटियों को दूर कीजिये।
4. विचारों को क्रमबद्ध रूप से स्पष्ट करना चाहिये।
5. विचारों की पुनरावृत्ति से बचना चाहिये।
6. लिखने के बाद उसे पढ़िये, उसमें आवश्यक सुधार कीजिये।
7. कोई उपयुक्त कथन याद हो तो उसे यथास्थान जोड़िये।
8. निबंध परीक्षा कॉपी के दो या तीन पेज़ से अधिक न हो।

उम्मीद है आप लोग पूरे उत्साह के साथ इस प्रतियोगता का हिस्स बनेंगे और परीक्षा में अपनी सफलता सुनिश्चित करने की राह में अग्रसर होंगे। 

कोई आर्टिकल नहीं मिला।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2