भारत के विभिन्न क्षेत्रों में अलगाववाद, नक्सलवाद और उग्रवाद की घटनाएँ होती रहती हैं जिनमें भारतीय युवाओं का उपयोग भारत के ही खिलाफ किया जाता है। भारत सरकार उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में युवाओं पर केंद्रित क्या प्रयास कर रही है जिससे कि युवाओं को दिग्भ्रमित होने से रोका जा सके?
04 Jul, 2017 सामान्य अध्ययन पेपर 3 आंतरिक सुरक्षाआंकड़ों के अनुसार भारत अगले कुछ वर्षों में युवाओं की सर्वाधिक आबादी वाला देश होगा। यदि इन युवाओं का भारत के आर्थिक विकास में समुचित उपयोग किया जाए तो भारत शीघ्र ही आर्थिक महाशक्ति बन सकता है। किंतु, वर्तमान रूझानों के अनुसार भारत में युवा बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में जब युवाओं के पास काम तथा रोजगार के साधन नहीं होते, वे उग्रवादी विचारधारा से प्रभावित होकर देश के विकास एवं कानून-व्यवस्था में बाधक बन जाते हैं।
अधिकतर उग्रवादी घटनाएँ छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर तथा पूर्वोतर भारत में देखने को मिलती हैं। अतः इन स्थानों पर भारत सरकार ने युवाओं पर केंद्रित अनेक प्रयास किये हैं-
इस प्रकार, सरकार का यह प्रयास होना चाहिये कि हर युवा केा स्वास्थ्य, रोजगार और मूलभूत सुविधाएँ मिल सकें। संवाद के अभाव के कारण ही अलगाववादी और उग्रवादी तत्त्व युवाओं को भड़काने में कामयाब हो जाते हैं। यदि सरकार और जनता के बीच उचित संवाद बना रहे तो भारत के युवा देश को विश्व शक्ति के रूप में स्थापित कर सकते हैं।