वर्गीकृत प्रतिक्रिया कार्य योजना (Graded Response Action Plan) क्या है ? इसके क्रियान्वयन के समक्ष मौजूद चुनौतियों का भी उल्लेख करें।
उत्तर :
उत्तर की रूपरेखा –
- वर्गीकृत प्रतिक्रिया कार्य योजना के उद्देश्य का संक्षिप्त विवरण दें।
- इस कार्य योजना से जुड़े महत्त्वपूर्ण बिंदुओं को लिखें।
- इसके कार्यान्वयन के समक्ष आने वाली संभावित चुनौतियों का उल्लेख करें।
- निष्कर्ष
|
दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु प्रदूषण से निपटने के लिये पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्रालय ने “वर्गीकृत प्रतिक्रिया कार्य योजना” अधिसूचित की है। वर्गीकृत प्रतिक्रिया का अर्थ वायु में प्रदूषकों की मात्रा एक निर्धारित स्तर तक पहुँचने पर विभिन्न स्तरों पर की जाने वाली कार्यवाही है। यह कार्य योजना उच्चतम न्यायालय से अधिदेश प्राप्त पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (EPCA) द्वारा तैयार की गई है। इस कार्य योजना से जुड़े महत्त्वपूर्ण बिंदु निम्नलिखित हैं-
- वायु प्रदूषण की स्थिति सामान्य से खराब होने पर वर्गीकृत प्रतिक्रिया कार्य योजना के अंतर्गत किये जाने वाले उपायों में कूड़ा जलाने पर कठोर प्रतिबंध,ईंट भट्टों को बंद करना, मशीनों द्वारा सड़कों की सफाई करना, पटाखे चलाने पर प्रतिबंध लगाना आदि शामिल हैं।
- यदि प्रदूषण का स्तर बहुत खराब स्तर पर पहुँच जाए, तो और ज़्यादा कड़े उपाय, जैसे- पार्किंग शुल्क में चार गुना वृद्धि करना, डीज़ल जनरेटर सेटों पर प्रतिबंध लगाना, लोगों को निजी वाहनों का कम-से-कम उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिये सार्वजनिक वाहनों के फेरों में वृद्धि करना आदि शामिल हैं।
- यदि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता 48 घंटे तक आपातकालीन स्तर तक रहती है तो इस कार्य योजना के अंतर्गत ऑड-ईवन कार राशनिंग स्कीम लागू की जाएगी और इसमें दुपहिया वाहनों को भी शामिल किया जाएगा।
- इसके अंतर्गत पड़ोसी राज्यों को भी आवश्यक कार्यवाही करनी होगी, क्योंकि पड़ोसी राज्यों हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में फसल के ठूंठ जलाने से दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति और गंभीर हो जाती है।
इस कार्य योजना के समक्ष मौजूद चुनौतियाँ-
- इस कार्य योजना में विभिन्न राज्यों की एक से अधिक एजेंसियों के शामिल होने से समन्वय से सबंधित मुद्दे सामने आएंगे।
- कार्य योजना को लागू करते समय शॉर्ट नोटिस पर सार्वजनिक परिवहन की वैकल्पिक व्यवस्था करना भी आसान नहीं होगा।
- ऐसी कार्य योजनाओं का पालन न करने के लिये सामान्यतः कोई दंड नहीं दिया जाता है, जिससे ऐसी नीतियों को लागू न करने का हमेशा एक अवसर रहता है।
चीन, बीजिंगमें इसी प्रकार के कदम उठाकर शहर की वायु गुणवत्ता को बनाए रखने में सफल रहा है। इसके लिये सरकार की इच्छा शक्ति होनी चाहिये। भारत में विशेषकर दिल्ली क्षेत्र में वायु प्रदूषण की स्थिति इतनी खतरनाक हो चुकी है कि इसके लिये तत्काल प्रयास किये जाने चाहिये। साथ ही इस तरह की कार्य योजना को वायु प्रदूषण से जूझ रहे भारत के अन्य शहरों में भी लागू करना चाहिये। वायु प्रदूषण की समस्या का निराकरण सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिये।