उत्तर :
उत्तर की रूपरेखा –
- इसकी आवश्यकता को विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से समझाएँ।
- रोबोट पर टैक्स की पहल से संबंधित जानकारी को संक्षिप्त में लिखें।
- रोबोट पर कर के लाभों को लिखें।
|
वर्ष 2016 में यूरोपीय संसद की कानूनी मामलों की समिति ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के प्रसार पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए इस बात पर बल दिया कि रोबोट असमानता में वृद्धि कर सकते हैं। रोबोटिक्स और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के प्रसार और अनुपात के परिप्रेक्ष्य में कंपनी के आर्थिक परिणामों में इनकी भूमिका को देखते हुए कराधान और सामाजिक योगदान के उद्देश्य से कॉर्पोरेट रिपोर्टिंग अपेक्षाओं को लागू करना आवश्यक है। प्रख्यात उद्योगपति बिल गेट्स ने भी रोबोट पर कर लगाए जाने की बात कही है।
रोबोट पर कर की आवश्यकता को निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है-
- संभावना है कि अगले 20 वर्षों में रोबोट बड़ी संख्या में कामगारों का स्थान ले लेंगे। रोबोट पर कर लगाकर स्वचालन की गति को तीव्र किया जा सकता है।
- बनाई गई निधि का प्रयोग पुनः प्रशिक्षित करने तथा विस्थापित कामगारों को वित्तीय सहायता देने में किया जा सकता है, ताकि वे मानव श्रम, अपेक्षित स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा या अन्य क्षेत्रों में नई नौकरियाँ पाने के लिये आगे बढ़ सकें।
- गूगल होम और अमेजन इकोडॉट जैसे उपकरणों के प्रसार ने कुछ हद तक घरेलू सहायता को दरकिनार कर दिया है।
- सिंगापुर में डेल्फी और न्यू टोनोमी जैसी ड्राईवर रहित टैक्सियों ने टैक्सी ड्राइवरों को विस्थापित कर दिया है।
रोबोट कर के लाभ-
- सरकार उन रोज़गारों को वित्त उपलब्ध कराने के लिये धन का उपयोग करने में सक्षम होगी, जो विशेषतौर पर एक व्यक्ति के लिये उपयोगी हैं, जैसे- बच्चों या वृद्धजनों की देखभाल।
- रोबोट कर स्तरों के बारे में शिकायत भी नहीं कर सकते हैं। ये शिक्षा या स्वास्थ्य सेवाओं जैसी उन सेवाओं का उपयोग नहीं करते जिन्हें कर राजस्व से वित्त उपलब्ध करवाया जाता है।
- रोबोट पर वस्तुतः व्यवसायों में लगाई गई पूंजी पर कर होगा और इससे पूंजी कर लगाने का समाधान हो सकेगा। रोबोट पर कर लगाने से कर वंचन से भी निपटने में मदद मिलेगी, क्योंकि कर की गणना रोबोट को भुगतान किये गए सांकेतिक वेतन पर कर से की जा सकेगी और कंपनी को निगम कर के उद्देश्य से इस सांकेतिक भुगतान में कमी करने की अनुमति होगी।
- बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा कर वंचन उनके कर योग्य लाभ का टैक्स हैवन में स्थानांतरण से संचालित होता है, क्योंकि टैक्स हैवन में उनकी उपस्थिति महत्त्वहीन और मेलबॉक्स से अधिक नहीं होती।
- इसके अतिरिक्त रोबोट पर कर लगाना नवाचार को हतोत्साहित नहीं करेगा। लोग स्वाभाविक रूप से ऐसी प्रौद्योगिकी के प्रभाव के प्रति चिंतित हैं, लेकिन इस पर प्रतिबंध लगाने के विकल्प की बजाय कराधान इस भय से निपटने का बेहतर तरीका है।