नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    "यह आपदा नहीं, बल्कि तैयारियों की कमी है, जो घातक होती है"। इस कथन के प्रकाश में, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना 2016 की सुविधाओं पर चर्चा करें। साथ ही, इस बात का उल्लेख भी करें कि शहरी इलाकों में आपदा प्रतिरोध कैसे लाया जा सकता है?

    12 Oct, 2017 सामान्य अध्ययन पेपर 3 आपदा प्रबंधन

    उत्तर :

    उत्तर की रूपरेखा-

    • आपदा प्रबंधन में तैयारियों के महत्त्व पर एक सामान्य परिचय दें।
    • राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना 2016 की विशेषताओं का उल्लेख करें।
    • एनडीएमपी के उन प्रावधानों पर टिप्पणी करें जो शहरी क्षेत्रों पर केंद्रित हैं।
    • निष्कर्ष

    भारत का लगभग 85% क्षेत्र एक या कई प्रकार के प्राकृतिक खतरों के लिये सुभेद्य है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना 2016 (एनडीएमपी) ने हमारी तैयारियों में कमियों को दूर करने के लिये रोकथाम, शमन और आपदा-पूर्व तैयारियों के मुद्दों को शामिल किया है।

    एनडीएमपी की मुख्य विशेषताएँ-

    • यह योजना आपदा जोखिम घटाने के लिये सेंदाई फ्रेमवर्क में तय किये गए लक्ष्यों और प्राथमिकताओं के साथ मौटे तौर पर तालमेल करेगी।
    • प्रत्येक खतरे के लिये, सेंदाई फ्रेमवर्क में घोषित चार प्राथमिकताओं को आपदा जोखिम में कमी करने के फ्रेमवर्क में शामिल किया गया है। इसके लिये पाँच कार्यक्षेत्र निम्न हैं :

    1. जोखिम को समझना
    2. एजेंसियों के बीच सहयोग
    3. संरचनात्मक उपाय
    4. गैर-संरचनात्मक उपाय
    5. क्षमता विकास

    • यह आपदा प्रबंधन के सभी चरणों को शामिल करता है: रोकथाम, शमन, प्रतिक्रिया और बहाली। 
    • अल्पकालिक (5 वर्ष) योजना, मध्यम अवधि (10 वर्ष) और लंबी अवधि (15 वर्ष) के लिये योजनाएँ आपदाओं से पर्याप्त रूप से निपटने में सक्षम होंगी।
    • यह एक मैट्रिक्स प्रारूप में पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय के स्तर तक सरकार के सभी स्तरों की भूमिकाओं और ज़िम्मेदारियों को बताती है।
    • यह आपदा के समय संबंधित एजेंसियों के लिये प्रारंभिक चेतावनी, सूचना प्रसार, चिकित्सा देखभाल, ईंधन, परिवहन, खोज और बचाव, निकासी आदि जैसी प्रमुख गतिविधियों की चेकलिस्ट के रूप में पहचान करवाती है।
    • समुदायों को आपदाओं से निपटने के लिये तैयार कराने हेतु यह सूचना, शिक्षा और संचार गतिविधियों पर ज़ोर देती है।
    • इसमें मानव जनित आपदाएँ भी शामिल हैं- जैसे रासायनिक, जैविक, रेडियोधर्मिता और परमाणु दुर्घटनाएँ आदि।

    शहरी क्षेत्रों में आपदा प्रतिरोध पर एनडीएमपी:
    1. शहरी बुनियादी ढाँचे के लिये भवन मानकों को भूकंप प्रतिरोध से संबंधित सुरक्षा मानकों के अनुरूप होना चाहिये।
    2. आपदा प्रबंधन तथा सुरक्षा मानदंडों को लागू करने में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिये संबंधित स्थानीय शहरी प्राधिकरणों की क्षमताओं को बढ़ाया जाना चाहिये।
    3. नगरपालिकाओं को शहरी बाढ़ के खतरों को ध्यान में रखते हुए शहरी नियोजन सुनिश्चित करना चाहिये।
    4. सभी शहरी क्षेत्रों में स्थान विशेष और जनसांख्यिकीय सुभेद्यता के आधार पर  मानचित्रण किया जाना चाहिये।
    5. लू, शीत लहर, बाढ़ आदि के लिये मौसम की शुरुआत के पहले ही तैयारी कर लेनी चाहिये।
    6. मानवजनित आपदाओं (रासायनिक, जैविक आदि) से निपटने के लिये आवश्यक क्षमता विकसित की जानी चाहिये।

    राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना- 2016 स्पष्ट दिशा निर्देशों और निश्चित दृष्टिकोण, ज़िम्मेदारियों का विभाजन, प्रारंभिक चेतावनी, सामुदायिक जागरूकता आदि के द्वारा आपदा तैयारियों को सुदृढ़ करने में मदद करेगी। यह हमारे आपदा प्रतिरोध को सुधारने में मददगार है और यह हमारे विकास को और अधिक टिकाऊ बना देगी।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2