"हाइड्रोजन से सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसका स्थानीय संसाधनों से स्थानीय स्तर पर उत्पादन किया जा सकता है; इस प्रकार यह दुनिया के लिये ‘भविष्य का ईंधन’ साबित हो सकता है।" इस कथन पर चर्चा कीजिये और इसके लाभों और सीमाओं पर प्रकाश डालिये।
26 Oct, 2017 सामान्य अध्ययन पेपर 3 पर्यावरण
उत्तर की रूपरेखा-
|
हाइड्रोजन न तो स्वतंत्र रूप में पाया जाता है और न ही पृथ्वी की पर्पटी से निकाला जा सकता है। हाइड्रोजन काफी हद तक तेल, कोयला या प्राकृतिक गैस तथा बायोमास और जैविक अपशिष्ट पदार्थ सहित किसी भी हाइड्रोकार्बन ईंधन से प्राप्त किया जा सकता है, जो सभी के सभी हाइड्रोजन और कार्बन परमाणुओं के विभिन्न संयोजनों से बने हैं। हाइड्रोजन पानी को उसके विभिन्न घटक तत्त्वों में इलेक्ट्रोलिसिस प्रक्रिया द्वारा विभाजित करके भी प्राप्त किया जा सकता है, परंतु उसके लिये बिजली की आवश्यकता होती है। हाइड्रोजन की उत्पादन लागत, साथ ही हवा उत्सर्जन, भूमि उपयोग और अन्य पर्यावरणीय प्रभाव इस बात पर निर्भर करते हैं कि हाइड्रोजन कैसे तथा किस चीज़ से बनाया जा रहा है।
इसलिये, हाइड्रोजन का यह लाभ है कि इसे स्थानीय संसाधनों से निकाला जा सकता है। अगर आप ऐसे राज्य में हैं जहाँ पानी की प्रचुर उपलब्धता है तो आप इलेक्ट्रोलिसिस से हाइड्रोजन बना सकते हैं। इसी प्रकार कृषि अपशिष्ट में संपन्न राज्य भी अपशिष्ट पदार्थ से हाइड्रोजन बना सकते हैं।
ईंधन के रूप में हाइड्रोजन के उपयोग से लाभः
बड़े पैमाने पर ईंधन के रूप में हाइड्रोजन का प्रयोग करने की सीमाएँ हैं-
दुनिया भर में अत्यधिक कुशल ऑन-बोर्ड स्टोरेज तरीकों को विकसित करने के लिये अनुसंधान के प्रयास किये जा रहे हैं। वर्तमान में हाइड्रोजन भंडारण के लिये 350 बार/700 बार उच्च दबाव वाले सिलेंडर उपयोग में लाए जाते हैं। अनुसंधान एवं विकास तथा व्यावसायीकरण के ठोस प्रयास चल रहे हैं।