नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    "हाइड्रोजन से सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसका स्थानीय संसाधनों से स्थानीय स्तर पर उत्पादन किया जा सकता है; इस प्रकार यह दुनिया के लिये ‘भविष्य का ईंधन’ साबित हो सकता है।" इस कथन पर चर्चा कीजिये और इसके लाभों और सीमाओं पर प्रकाश डालिये।

    26 Oct, 2017 सामान्य अध्ययन पेपर 3 पर्यावरण

    उत्तर :

    उत्तर की रूपरेखा-

    • हाइड्रोजन की पृथ्वी पर उपलब्धता को संक्षेप में समझाएँ।
    • ईंधन के रूप में हाइड्रोजन के लाभ बताएँ।
    • हाइड्रोजन को ईंधन रूप में प्रयोग की सीमाएँ भी बताएँ।
    • निष्कर्ष

    हाइड्रोजन न तो स्वतंत्र रूप में पाया जाता है और न ही पृथ्वी की पर्पटी से निकाला जा सकता है। हाइड्रोजन काफी हद तक तेल, कोयला या प्राकृतिक गैस तथा बायोमास और जैविक अपशिष्ट पदार्थ सहित किसी भी हाइड्रोकार्बन ईंधन से प्राप्त किया जा सकता है, जो सभी के सभी हाइड्रोजन और कार्बन परमाणुओं के विभिन्न संयोजनों से बने हैं। हाइड्रोजन पानी को उसके विभिन्न घटक तत्त्वों में इलेक्ट्रोलिसिस प्रक्रिया द्वारा विभाजित करके भी प्राप्त किया जा सकता है, परंतु उसके लिये बिजली की आवश्यकता होती है। हाइड्रोजन की उत्पादन लागत, साथ ही हवा उत्सर्जन, भूमि उपयोग और अन्य पर्यावरणीय प्रभाव इस बात पर निर्भर करते हैं कि हाइड्रोजन कैसे तथा किस चीज़ से बनाया जा रहा है।

    इसलिये, हाइड्रोजन का यह लाभ है कि इसे स्थानीय संसाधनों से निकाला जा सकता है। अगर आप ऐसे राज्य में हैं जहाँ पानी की प्रचुर उपलब्धता है तो आप इलेक्ट्रोलिसिस से हाइड्रोजन बना सकते हैं। इसी प्रकार कृषि अपशिष्ट में संपन्न राज्य भी अपशिष्ट पदार्थ से हाइड्रोजन बना सकते हैं।

    ईंधन के रूप में हाइड्रोजन के उपयोग से लाभः

    • हाइड्रोजन द्रव्यमान के मामले में सबसे ज़्यादा ऊर्जा सामग्री (120.7 एमजे/किग्रा) के साथ एक स्वच्छ ईंधन है।
    • हाइड्रोजन ऊर्जा उत्पादन के लिये तथा ऑटोमोबाइल में ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। हाइड्रोजन का अंतरिक्ष यान में ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।
    • प्रत्यक्षतया हाइड्रोजन का उपयोग आईसी इंजन, डीज़ल और सीएनजी के मिश्रण के साथ तथा फ्यूल सेल में करके बिजली का उत्पादन किया जा सकता है।
    • जब हाइड्रोजन को जलाया जाता है, यह उप-उत्पाद के रूप में पानी का उत्पादन करता है। इसलिये यह न केवल एक कुशल ऊर्जा वाहक, परंतु एक स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल ईंधन के रूप में जाना जाता है।
    • हाइड्रोजन पेट्रोल और डीज़ल का विकल्प बन सकता है, इसलिये यह आयात पर हमारी निर्भरता कम कर सकता है।

    बड़े पैमाने पर ईंधन के रूप में हाइड्रोजन का प्रयोग करने की सीमाएँ हैं-

    • हाइड्रोजन बहुत कम ऊर्जा घनत्व रखता है। इसलिये, इसको पर्याप्त मात्रा में स्टोर करने के लिये बड़ी जगह की आवश्यकता है। 
    • ऑटोमोबाइल अनुप्रयोगों के लिये, हाइड्रोजन का कॉम्पैक्ट और कुशल तरीके से पर्याप्त मात्रा में स्टोर करने की आवश्यकता हैं ताकि पुनः ईंधन भरने से पहले एक निश्चित ड्राइविंग रेंज प्रदान की जा सके।
    • हाइड्रोजन एक रंगहीन और गंधहीन गैस है तथा दहन के बाद एक रंगहीन लौ पैदा करता है। इसलिये, सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये तथा गैस रिसाव का पता लगाने के लिये विशेष उपकरणों की आवश्यकता होती है।

    दुनिया भर में अत्यधिक कुशल ऑन-बोर्ड स्टोरेज तरीकों को विकसित करने के लिये अनुसंधान के प्रयास किये जा रहे हैं। वर्तमान में हाइड्रोजन भंडारण के लिये 350 बार/700 बार उच्च दबाव वाले सिलेंडर उपयोग में लाए जाते हैं। अनुसंधान एवं विकास तथा व्यावसायीकरण के ठोस प्रयास चल रहे हैं।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow