अंतरिक्ष मलबे (Space Junk) से आप क्या समझते हैं? इससे उत्पन्न होने वाले खतरों को रेखांकित करें तथा इसके निपटान हेतु उठाए गए कदमों पर चर्चा करें।
04 Dec, 2017 सामान्य अध्ययन पेपर 3 विज्ञान-प्रौद्योगिकी
उत्तर की रूपरेखा-
|
मानव द्वारा पृथ्वी की कक्षा में भेजे जाने वाले कई उपग्रह वहीं नष्ट हो जाते हैं, इसके पश्चात् वहाँ उनके छोटे-छोटे टुकड़े मलबे के रूप में हवा में तैरने लगते हैं। नासा द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार, ये मलबे पृथ्वी के चारों ओर काफी तेज़ रफ़्तार से घूम रहे हैं। इनमें मृत स्पेस क्राफ्ट, रॉकेट, उपग्रह प्रक्षेपण यानों के अवशेष, मिसाइल शार्पनेल व अन्य निष्क्रिय इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अवशेष शामिल हैं।
अंतरिक्ष मलबे के खतरे:
अंतरिक्ष में मौजूद मलबे की सफाई एक बड़ी चुनौती बन गई है और इसके लिये कई प्रकार के नए-नए तरीकों को खोजा जा रहा है। हाल ही में कई विभिन्न एजेंसियों ने इन मलबों के निपटारे के लिये पहल शुरू की है।
यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने क्लीन स्पेस पहल के तहत 2024 में कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। एजेंसी ने 400 मिलियन डॉलर की एक ई. डीऑर्बिट (e.deorbit) रोबोट अंतरिक्ष यान लॉन्च करने की योजना है।