नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    भारतनेट क्या है? इसके उद्देश्यों की चर्चा करते हुए इसके निधियन के लिये उठाए गए कदमों की चर्चा कीजिये।

    09 Dec, 2017 सामान्य अध्ययन पेपर 3 अर्थव्यवस्था

    उत्तर :

    उत्तर की रूपरेखा- 

    • भारतनेट परियोजना का संक्षिप्त परिचय दें।
    • इसके उद्देश्यों को समझाएँ।
    • इसके निधियन के लिये किये गए प्रयासों का उल्लेख करें।

    भारतनेट परियोजना के तहत 2.5 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर के ज़रिये हाइस्पीड ब्रॉडबैंड, किफायती दरों पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत ब्रॉडबैंड की गति 2 से 20 एमबीपीएस तक होगी। इसका सेवा शुल्क राज्य के लोगों की आय के आधार पर तय होगा। जैसे- बिहार में 78 रुपए तथा उत्तर प्रदेश में 94 रुपए प्रति माह। ओएफसी नेटवर्क (Optical Fiber Communication Network) का नाम बदलकर भारत नेट (Bharat Net) कर दिया गया है।

    केंद्र की योजना के तहत ब्रॉडबैंड को ऑप्टिकल फाइबर के ज़रिये पहुँचाया जाएगा। लेकिन जहाँ ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाना संभव नहीं हो, वहाँ वायरलैस एवं सेटेलाइट नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा। तीसरे, गाँवों मे नेट पहुंचाने के बाद निजी सेवा प्रदाताओं को भी मौके दिये जाएंगे ताकि वे विभिन्न प्रकार की सेवाएँ मुहैया करा सकें। स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों एवं कौशल विकास केंद्रों में इंटरनेट कनेक्शन नि:शुल्क प्रदान किये जाएंगे।

    भारतनेट के पहले चरण में देश के कई राज्यों की एक लाख से अधिक ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई गई है।

    • भारतनेट के लिये निधियन के प्रयास
    • इस परियोजना पर सरकारी कंपनियाँ बीएसएनएल, रेलटेल और पावर ग्रिड 70: 15: 15 के अनुपात में अमल कर रही हैं।
    • भारतनेट को यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड से पूंजी मिल रही है जिसमें सभी दूरसंचार कंपनियाँ योगदान देती हैं।
    • भारतनेट परियोजना के लिये 2017-18 में 10,000 करोड़ रुपए का बढ़े हुए बजट का प्रावधान किया गया है।
    • भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सुझाव दिया था कि 'भारतनेट' के लिये निजी क्षेत्र की मदद जरूरी है। इसके बाद रिलायंस जिओ ने 30000 ग्राम पंचायतों में ब्रॉडबैंड सेवा देने के लिये सर्वाधिक 13 करोड़ रुपए का अग्रिम सदस्यता शुल्क अदा किया। भारती एयरटेल ने बैंडविड्थ खरीदने के लिये 5 करोड़ रुपए, वोडाफोन ने 11 लाख और आईडिया ने 5 लाख रुपए का भुगतान किया।

    हाल ही में इस योजना का दूसरा चरण शुरू किया गया। इस पर कुल 34000 करोड़ खर्च आने की संभावना है। भारतनेट परियोजना के दूसरे चरण के तहत मार्च, 2019 तक 1.5 लाख ग्राम पंचायतों में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड पहुंचाने का लक्ष्य है। एक अध्ययन के अनुसार भारत में इंटरनेट के प्रयोग में होने वाली हर 10 फीसद बढ़ोतरी से जीडीपी को 3.3 फीसद का फायदा होता है। इस लिहाज़ से भारतनेट परियोजना देश की अर्थव्यवस्था के लिये भी एक महत्त्वपूर्ण प्रयास है।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow