किसानों के लिये शुरू की गई ब्याज सहायता योजना पर प्रकाश डालते हुए इसकी प्रभाविता पर विचार करें?
07 Feb, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 3 अर्थव्यवस्था
उत्तर की रूपरेखा:
|
कृषि क्षेत्र में वित्तीय प्रवाह को बढ़ाने के लिये तथा किसानों पर ब्याज के बोझ को कम कर उन्हें समय पर ऋण भुगतान हेतु प्रेरित करने के लिये 2006- 2007 में ब्याज सहायता योजना लाई गई थी। इससे संबंधित महत्त्वपूर्ण बातों को निम्नलिखित रुपों में देखा जा सकता है-
इस योजना से किसान ट्रेनिंग लेने के लिये प्रेरित होंगे जिससे देश में कृषि तथा उत्पादकता को बढ़ावा मिलेगा अपेक्षाकृत कम दर से ऋण प्राप्त होने के कारण किसान महाजनों के स्थान पर सरकारी बैंकों से ऋण लेंगे इससे महाजनों द्वारा किसानों से मनचाही ब्याज दर वसूल करने की घटना में कमी आएगी वहीं समयबद्ध तरीके से ऋण तथा ब्याज का भुगतान करने पर ब्याज में छूट के प्रावधान से किसान समय पर भुगतान करने के लिये प्रेरित होंगे इससे बैंकिंग व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी। साथ ही भंडारण के लिये ब्याज सहायता उपलब्ध करवाने से फसलों की भंडारण की समस्या का भी समाधान हो पाएगा।
किंतु इस योजना की प्रभाविता के लिये आवश्यक है कि किसान योजना के प्रति जागरुक हो तथा बैंक सरलता के साथ उन्हें ऋण प्रदान कर सकें। इसके अलावा जमीनी स्तर पर बैंक कर्मचारियों के व्यवहार को भी किसानों के अनुकूल बनाए जाने की आवश्यकता है ताकि किसान आसानी से बैंकों के साथ जुड़ पाए।