लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    VoLTE तकनीक को मोबाइल संचार में नवीन क्रांति की संज्ञा दी जाती है और यह LTE तकनीक का उन्नत रूप है। इन दोनों प्रौद्योगिकियों के अंतरों को सूचीबद्ध करें तथा VoLTE की प्रमुख विशेषताओं की चर्चा करें।

    05 Mar, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 3 विज्ञान-प्रौद्योगिकी

    उत्तर :

    उत्तर की रूपरेखा

    • VoLTE Tech क्या है?
    • LTE और VoLTE Tech में क्या अंतर है?
    • VoLTE की मुख्य विशेषताएँ क्या हैं?
    • निष्कर्ष।

    VoLTE (Voice over Long-Term Evolution) तकनीक, मोबाइल फोन और डेटा टर्मिनलों हेतु उच्च गति वायरलेस संचार के लिये एक मानक है। यह आईपी (IP) मल्टीमीडिया सबस्टिम नेटवर्क पर आधारित है और LTE तकनीक का संवर्द्धित रूप है।

    LTE और VoLTE में अंतरः
    LTE तकनीकः यह वायरलेस मोबाइल संचार तकनीक को बढ़ावा देने तथा आधुनिक 4G मोबाइल नेटवर्क का आधार है। इसे विभिन्न नेटवर्क तकनीकों, जैसे- GSM में नेटवर्क क्षमता तथा गति को बढ़ाने के लिये प्रयुक्त किया गया है। यह स्पेक्ट्रम लचीलापन को बढ़ाने और मानकों की गुणवत्ता को बढ़ाने से संबंधित है जो 4G जैसी वायरलेस तकनीक में सुधार कर ग्रामीण क्षेत्रों में कम बैंड विड्थ पर भी नेटवर्क सहायता उपलब्ध कराता है। यह सुरक्षित डाटा बेस को उपलब्ध करा कर साइबर सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा प्रणाली को मजबूती प्रदान करता है। 
    VoLTE तकनीकः यह स्काइप की तरह IP मल्टीमीडिया वॉइस कॉल पर आधारित ढाँचा है, जो वॉइस कॉल के लिये इंटरनेट प्रोटोकॉल का प्रयोग करता है। LTE की तरह इससे न केवल डाउनलोडिंग, स्ट्रीमिंग और वेब ब्राउजिंग जैसी सेवाएँ ही प्राप्त की जा सकेंगी बल्कि वॉइस कॉल की सेवा भी प्राप्त की जा सकेगी।

    VoLTE की मुख्य विशेषताएँ:

    • कॉल की उच्चतम गुणवत्ता।
    • कवरेज और कनेक्टिविटी में वृद्धि।
    • बेटर बैटरी लाइफ
    • वीडियो कॉलिंग
    • बेहतर संचार सेवाएँ जैसे - फ़ाइल ट्रांसफर, रीयल टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन और वीडियो वॉयस मेल।

    निष्कर्षतः यह पूर्व प्रौद्योगिकी, जैसे- 2G, 3G, 4G - LTE से अधिक उन्नत संचार सेवा उपलब्ध कराता है। यह उन्नत तकनीक सम्पूर्ण राष्ट्र में बेहतर डिजिटल बुनियादी कनेक्टिविटी और साक्षरता उपलब्ध करा कर ‘डिजिटल इंडिया’ जैसी महत्वाकांक्षी योजना में पुश फैक्टर का कार्य करेगा।

    अन्य महत्त्वपूर्ण सूचनाएँ: रिलायंस द्वारा शुरू की गई जिओ (JIO) सेवा VoLTE Tech पर आधारित है।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2