नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    हाल ही में शुरू किया गया इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक क्या है? इसकी विशेषताओं पर चर्चा करते हुए इसके लाभ तथा चुनौतियों को स्पष्ट करें।

    11 Oct, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 3 अर्थव्यवस्था

    उत्तर :

    भूमिका में :-

    इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के परिचय के साथ उत्तर प्रारंभ करें। 

    विषय-वस्तु में :-

    विशेषताओं पर चर्चा करें, जैसे :

    • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक उपभोक्ताओं को मुख्य रूप से तीन प्रकार के खाते चालू, डिजिटल तथा बुनियादी बचत खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। 
    • डिजिटल बचत खाता मोबाइल एप के माध्यम से भी खोला जा सकता है। 
    • डिजिटल खाते की वैधता सिर्फ 12 माह तक ही रहेगी, 12 माह के अंदर ही पोस्टमैन को बायोमेट्रिक डाटा प्रदान कर इसे चालू खाते के रूप में परिवर्तित किया जा सकता है। 
    • चालू एवं बुनियादी खाते को पोस्ट ऑफिस अथवा पोस्टमैन के माध्यम से भी खोला जा सकता है।

    उपर्युक्त के अतिरिक्त बैलेंस, ब्याज दर, डोरस्टेप बैंकिंग आदि अन्य विशेषताओं पर भी चर्चा करें।

    लाभ :

    • यह सरकार के वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगा।
    • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ऐसे स्थानों पर भी डिजिटल माध्यम से वित्तीय सेवाएँ उपलब्ध कराने में सक्षम है जहाँ कि आज भी कमर्शियल बैंकों की पहुँच नहीं है।
    • एक भुगतान बैंक के रूप में आईपीपीबी भारतीयों को बड़ी मात्रा में बैंक अकाउंट खोलने, पैसा जमा करने और निकालने का अवसर उपलब्ध कराता है।
    • यह देश का एक बड़ा बैंकिंग नेटवर्क है।
    • इससे देश में डिज़िटल अर्थव्यवस्था का विस्तार होगा।

    चुनौतियाँ : 

    • आईपीपीबी को निजी कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्द्धा का सामना करना पड़ेगा।
    • स्वाभाविक रूप से जब प्रतिस्पर्द्धा बढ़ेगी तो आईपीपीबी के राजस्व और मार्जिन दोनों ही दबाव में आ सकते हैं।
    • ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों के पास तकनीकी जानकारी का अभाव है। इसके अतिरिक्त, भुगतान बैंक के अंतर्गत शुरू की गई कुछ डिजिटल सेवाएँ जिनमें एयरटेल, पेटीएम तथा फिनो आदि शामिल हैं, ग्रामीण स्तर पर कारगर साबित नहीं हो सकी हैं।

    अंत में प्रश्नानुसार संक्षिप्त, संतुलित एवं सारगर्भित निष्कर्ष प्रस्तुत करें।

    नोट : निर्धारित शब्द-सीमा में उत्तर को विश्लेषित करके लिखें।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow