हाल ही में रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में वृद्धि की गई है। अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव को रेखांकित करते हुए रेपो दर और मुद्रास्फीति के संबंध को स्पष्ट कीजिये।
09 Jun, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 3 अर्थव्यवस्था
प्रश्न-विच्छेद
हल करने का दृष्टिकोण
|
बैंकों को अपने कामकाज के सुचारु रूप से संचालन के लिये बड़ी रक़म की जरूरत होती है इसके लिये वे आरबीआई से अल्पकाल के लिये ऋण लेते हैं। इस कर्ज़ पर रिज़र्व बैंक को उन्हें जिस दर से ब्याज देना पड़ता है उसे रेपो दर/रेट कहा जाता है। हाल ही में रिज़र्व बैंक ने रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि कर इसे 6.0 प्रतिशत से 6.25 प्रतिशत कर दिया है।
रिज़र्व बैंक द्वारा रेपो दर बढ़ाने से बैंक से मिलने वाले कई तरह के कर्ज़, जैसे होम लोन, वाहन लोन आदि महँगे हो जाएंगे। ब्याज दरों के बढ़ने से म्यूचुअल फंड की लंबी अवधि वाली डेट स्कीम के निवेशकों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। ऋण के महँगा होने से आर्थिक गतिविधियों में कमी आने लगती है जिससे अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
रेपो दर और मुद्रास्फीति में संबंध-
वर्तमान में जीडीपी में शानदार वृद्धि, खुदरा महँगाई दर का निचले स्तर पर होना, मजबूत जीएसटी संग्रह और सकारात्मक निवेशक विचारों के साथ मौद्रिक नीति इस बात की पुष्टि करती है कि आर्थिक गतिविधियों में उछाल आ रहा है और मुद्रास्फीति भी नियंत्रित स्थिति में है। अतः बढ़ी हुई रेपो दर का अर्थव्यवस्था पर कोई गंभीर प्रभाव नही होगा।