नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    बुलेट ट्रेन परियोजना का भारत की आधारभूत संरचना पर क्या प्रभाव पड़ेगा? इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को होने वाले लाभों की चर्चा कीजिये।

    15 Oct, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 3 अर्थव्यवस्था

    उत्तर :

    भूमिका में:-

    बुलेट ट्रेन परियोजना के सामान्य परिचय से उत्तर प्रारंभ करें।

    विषय-वस्तु में:-

    भारत की आधारभूत संरचना पर बुलेट ट्रेन परियोजना के प्रभाव की चर्चा करें, जैसे :

    • बुलेट ट्रेन के संचालन से 7-8 घंटे का सफ़र मात्र 2-2.5 घंटे में तय किया जा सकेगा। 
    • इससे सड़क परिवहन तथा हवाई परिवहन पर दबाव कम होगा। 
    • भारत विश्व के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो सकेगा जिनके पास हाई स्पीड रेल नेटवर्क है।

    इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को होने वाले लाभों की चर्चा करें, जैसे :

    • व्यापारिक गतिविधियों में तीव्रता।
    • नए रोज़गार के अवसरों का सृजन। 
    • विदेशी निवेश को प्रोत्साहन। 
    • पर्यावरण हितैषी परिवहन व्यवस्था की उपलब्धता आदि।  

    अंत में प्रश्नानुसार संक्षिप्त, संतुलित एवं सारगर्भित निष्कर्ष प्रस्तुत करें।

    नोट: निर्धारित शब्द-सीमा में उत्तर को विश्लेषित करके लिखें।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow