किगाली समझौता समान परंतु विभेदीकृत जिम्मेदारियों (Common but differentiated responsibility) के सिद्धांत पर कार्य करता है। कथन की चर्चा करते हुए इस समझौते के भारत पर पड़ने वाले प्रभावों का मूल्यांकन करें।
22 Aug, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 3 पर्यावरण
उत्तर की रूपरेखा :
|
हाइड्रोफ्लोरो कार्बन, ग्रीनहाऊस प्रभाव पैदा कर वायुमंडल का ताप बढ़ाने के मामले में कार्बन डाइऑक्साइड से हज़ार गुना खतरनाक है। इसलिये जलवायु परिवर्तन से मुकाबला करने हेतु भारत सहित 200 देशों ने हाइड्रोफ्लोरो कार्बन (एचएफसी) का इस्तेमाल कम करने के लिये कानूनी रूप से बाध्य ऐतिहासिक ‘किगाली समझौता’ किया। यह समझौता मुख्यतः ओज़ोन परत संरक्षण से संबंधित मांट्रियल प्रोटोकॉल में संशोधन है जो कि ‘साझी किंतु भिन्न उत्तरदायित्व’ की अवधारणा पर आधारित है।
इस अवधारणा के तहत विकसित देश जैसे- यूरोपीय संघ, अमेरिका तथा जापान आदि वर्ष 2019 से ही एचएफसी में कटौती प्रारंभ करेंगे तथा वर्ष 2036 तक इसके उपयोग में वर्ष 2010-12 के आधार स्तर से 85% तक कमी लाएंगे। चीन, ब्राज़ील तथा अन्य देश वर्ष 2045 तक वर्ष 2020-22 के उत्सर्जित स्तर से एचएफसी के प्रयोग को 85% तक कम करेंगे। भारत, ईरान, पाकिस्तान तथा खाड़ी देश आदि वर्ष 2028 से एचएफसी के उत्सर्जन में कटौती करना प्रारंभ करेंगे तथा वर्ष 2047 तक वर्ष 2024-26 के स्तर से 85% तक इस्तेमाल में कमी लाएंगे।
यह समझौता वैश्विक तापन को 0.50C तक कम रखने में सहायक होगा। इस समझौते की आवश्यकता एवं विशिष्टता के मद्देनज़र भारत ने भी सक्रियता से इसमें भाग लेते हुए वर्ष 2030 तक एचएफसी-23 के उपयोग को पूर्णतः समाप्त करने की प्रतिबद्धता जताई है तथा एचएफसी के अन्य विकल्पों का प्रयोग करने हेतु सहमति प्रदान की।
इस समझौते के पर्यावरण पर जहाँ सकारात्मक प्रभाव पड़े हैं वहीं भारत की अर्थव्यवस्था एवं विकास पर इसका प्रभाव मिश्रित होगा जो कि निम्नलिखित हैं:
सकारात्मक प्रभाव:
नकारात्मक प्रभाव: