प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    सरकार द्वारा ड्रोन विमानों के वाणिज्यिक उपयोग हेतु दिशा निर्देश जारी किये गए हैं। इसकी सीमाओं को स्पष्ट करते हुए बताइये कि किन कार्यों में इसका उपयोग संभव है?

    31 Aug, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 3 अर्थव्यवस्था

    उत्तर :

    उत्तर की रूपरेखा

    • प्रभावी भूमिका में प्रश्नगत कथन को स्पष्ट करें।
    • तार्किक तथा संतुलित विषय-वस्तु में ड्रोन विमानों के उपयोग एवं इनकी सीमाओं पर चर्चा करें।

    नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने ड्रोन या दूरस्थ रूप से संचालित विमान के वाणिज्यिक उपयोग हेतु अंतिम दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इनका उपयोग कई तरह के कार्यों के लिये किया जा सकता है, उदाहरण के तौर पर-

    • शहर के विभिन्न इलाकों का हवाई चित्रण करने में।
    • घने वनों में किसी विशेष वस्तु या विशेष वन्यजीव की निगरानी में।
    • बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा उपभोक्ता को सामान पहुँचाने में।
    • रेलमार्गों के सर्वेक्षण में।
    • आपदा राहत कार्यों में।

    यह एक ऐसा कदम है जो निजी ऑपरेटरों को कृषि, स्वास्थ्य और आपदा राहत जैसे क्षेत्रों में फोटोग्राफी, सुरक्षा, निगरानी इत्यादि की अनुमति देगा। हालाँकि नियामक ने ड्रोन द्वारा पेलोड की डिलीवरी को स्पष्ट रूप से अस्वीकार कर दिया है, इसका अर्थ यह है कि ड्रोन को ई-कॉमर्स कंपनियों या ऑनलाइन खाद्य प्लेटफार्मों द्वारा भोजन या सामान के वितरण के लिये उपयोग नहीं किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि ये दिशा-निर्देश 1 दिसंबर, 2018 से प्रभावी होंगे। डीजीसीए द्वारा इन दिशा-निर्देशों के साथ ही इसकी निम्नलिखित सीमाओं का भी निर्धारण किया गया है -

    • सभी नागरिक ड्रोन विमानों का संचालन केवल दिन के दौरान ही सीमित किया जा सकेगा। साथ ही, ड्रोन की उड़ान दृष्टि की दृश्य रेखा के भीतर ही होगी जो आमतौर पर 450 मीटर तक मानी गई है।
    • राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन तथा केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के स्वामित्व वाले नैनो ड्रोन को छोड़कर, शेष सभी ड्रोनों के लिये पंजीकृत और विशिष्ट पहचान संख्या जारी की जाएगी।
    • ये दिशा-निर्देश ड्रोन को कुछ प्रतिबंधित स्थानों जैसे- हवाई अड्डे, अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास, तट रेखा के नज़दीक, राज्य सचिवालय परिसरों के आसपास उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगाते हैं।
    • इसके अलावा ड्रोन रणनीतिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण स्थानों, सैन्य प्रतिष्ठानों तथा राजधानी में विजय चौक क्षेत्र में संचालित नहीं किये जा सकते हैं।
    • सरकार ने देश भर में 23 साइटों की पहचान की है, जहाँ ड्रोन प्रौद्योगिकी के व्यापक उपयोग का मूल्यांकन किया जाएगा। 

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2