ऑपरेशन ऑल आउट क्या है? इसके बारे में चर्चा करते हुए बताएँ कि यह अपने उद्देश्यों में किस हद तक सफल रहा?
01 Dec, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 3 आंतरिक सुरक्षा
2016 में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान आतंकवादी बुरहान वानी का एनकाउंटर और 2017 में अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि पर थोड़ी चर्चा करते हुए उत्तर प्रारंभ करें।
बताएँ कि ऑपरेशन ऑल आउट कब और किन परिस्थितियों के तहत शुरू किया गया और इसकी संरचना के बारे में भी थोड़ा बताएँ, जैसे-
क्या है ऑपरेशन ऑल आउट?
विषय-वस्तु में दूसरा ध्यान हमें इसके उद्देश्यों और प्रभाव पर रखना है, जैसे-
ऑपरेशन ऑल आउट का उद्देश्य
प्रभाव
अंत में प्रश्नानुसार संक्षिप्त, संतुलित एवं सारगर्भित निष्कर्ष लिखें, जैसे-
घाटी में शांति के लिये ऑपरेशन ऑल आउट के साथ-साथ विकासात्मक कार्यों का क्रियान्वयन भी आवश्यक है और सरकार ने दोनों उपायों को अपनाया है। ऑपरेशन ऑल आउट का कार्य अभी समाप्त नहीं हुआ है। भविष्य में घाटी से आतंकियों के खात्मे से शहीद भारतीय सैनिकों की संख्या में कमी आएगी तथा कश्मीर में पर्यटन और व्यापार क्षेत्र में वृद्धि होने की उम्मीद की जा सकेगी। कश्मीरी लोगों में जागरूकता बढ़ाकर उनका इस्तेमाल आतंकियों के खिलाफ किया जा सकता है।
नोट: निर्धारित शब्द-सीमा में उत्तर को विश्लेषित करके लिखें।