- फ़िल्टर करें :
- भूगोल
- इतिहास
- संस्कृति
- भारतीय समाज
-
प्रश्न :
प्रथम विश्वयुद्ध में अमेरिका के शामिल होने की कारणों की व्याख्या करें।
24 Nov, 2018 सामान्य अध्ययन पेपर 1 इतिहासउत्तर :
उत्तर की रूपरेखा:
- प्रथम विश्वयुद्ध में अमेरिका के शामिल होने की पृष्ठभूमि को बताएँ।
- अमेरिका के विश्व युद्ध में शामिल होने के प्रमुख कारणों को बताएँ।
अमेरिका 6 अप्रैल, 1917 को तटस्थता की नीति का त्याग कर प्रथम विश्व युद्ध में शामिल हो गया, किंतु इसकी पृष्ठभूमि ज़र्मन सरकार द्वारा ब्रिटिश द्वीपों को घेरने तथा तटीय जल पर गैर-प्रतिबंधित पनडुब्बी हमलों के कारण दो महीने पहले ही तैयार हो चुकी थी।
अमेरिका के विश्व युद्ध में शामिल होने के प्रमुख कारण निम्नलिखित थे-- ज़र्मनी द्वारा समुद्री रास्ते में पनडुब्बियों पर हमले की घोषणा की गई जिसके कारण ज़र्मन यू-बोट ने अमेरिकियों को ले जाने वाले एक जहाज़ को डुबो दिया।
- ज़र्मनी के विदेश मंत्री सिमरसन द्वारा मैक्सिको को भेजा गया टेलीग्राम लीक हो गया, जिसमें ‘चलो साथ मिलकर युद्ध करें’ का संदेश था तथा मैक्सिको को युद्ध में शामिल होने के लिये आर्थिक मदद तथा कुछ ऐसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों को प्राप्त करने की बात कही गई थी जिस पर अमेरिका का अधिकार था।
उपरोक्त घटनाओं ने अमेरिका को युद्ध में शामिल होने के लिये प्रेरित किया। अंततः अमेरिका ने घोषणा की कि ‘हम ज़र्मनी के लोगों के खिलाफ नहीं हैं लेकिन लोकतंत्र के वजूद के लिये दुनिया को सुरक्षित होना होगा।’
To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.
Print