नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    प्रश्न. श्रेणी भूकंप (earthquake swarms) क्या हैं? वे सामान्य झटकों से किस प्रकार भिन्न होते हैं? (150 शब्द)

    17 Feb, 2025 सामान्य अध्ययन पेपर 1 भूगोल

    उत्तर :

    हल करने का दृष्टिकोण: 

    • श्रेणी भूकंप को परिभाषित करते हुए उत्तर दीजिये।
    • श्रेणी भूकंप के कारण और उदाहरण प्रस्तुत कीजिये। 
    • श्रेणी भूकंप और मेनशॉक-आफ्टरशॉक सीक्वेंस के बीच मुख्य अंतरों को स्पष्ट कीजिये। 
    • अनुकूलन उपायों पर प्रकाश डालते हुए उचित निष्कर्ष दीजिये।

    परिचय: 

    श्रेणी भूकंप (earthquake swarms) लघु-से-मध्यम स्तर के भूकंपीय झटकों का एक क्रम है जो बिना किसी मेनशॉक के, एक के बाद एक तेज़ी से आते हैं। 

    • सामान्य भूकंपों के विपरीत, जो मेनशॉक-आफ्टरशॉक सीक्वेंस के पैटर्न का अनुसरण करते हैं, श्रेणी भूकंप में समान परिमाण के कई भूकंप होते हैं।

    मुख्य भाग: 

    श्रेणी भूकंप के कारण: 

    • तरल गति: मैग्मा से निकले तरल पदार्थ या सक्रिय भूतापीय तंत्रों के भीतर प्रवाहित होने वाले तरल पदार्थ भ्रंशों का स्नेहन करते हैं, जिससे भूकंप आ सकता है।
      • ये तरल पदार्थ दरारों और विभंगों से होकर गुजरते हैं, जिससे अनेक छोटे पैमाने की भूकंपीय घटनाएँ होती हैं।
    • सक्रिय ज्वालामुखीयता: सतह के नीचे मैग्मा की गतिविधि तनाव उत्पन्न करती है, जिससे भूप-र्पटी में दरार पड़ जाती है और श्रेणी भूकंप जैसी गतिविधियाँ उत्पन्न होती हैं।
      • ऐसे मामलों में भूकंपीय घटनाएँ आमतौर पर दरार के शीर्ष के समीप होती हैं, जहाँ से मैग्मा बाहर निकलता है।
    • मंद गति से होने वाली घटनाएँ:
      • ये मंद गति के भूकंप हैं जिनमें सप्ताहों या वर्षों तक क्रमिक भ्रंश गति होती है।
      • इन्हें सामान्यतः सब्डक्शन ज़ोन (प्रविष्ठन क्षेत्र) में देखा जाता है, जैसे कि न्यूज़ीलैंड के निकट हिकुरंगी सब्डक्शन ज़ोन।

    श्रेणी भूकंप के उदाहरण:

    • भारत: नवंबर 2018 से, महाराष्ट्र के दहानु में श्रेणी भूकंप की घटना दर्ज की गई है, जिसमें प्रतिदिन 10-20 भूकंप आते हैं, जो आमतौर पर <3.5 की तीव्रता के होते हैं।
    • फिलीपींस: बटांगास में एक श्रेणी भूकंप की घटना (अप्रैल-अगस्त 2017) हुई।
    • यूरोप: पश्चिमी बोहेमिया/वोग्टलैंड क्षेत्र (चेकिया-जर्मनी) में निरंतर श्रेणी भूकंप की घटना होती है।
    • मध्य अमेरिका: अल साल्वाडोर (अप्रैल 2017) में, एंटीगुओ कुस्काटलान में दो दिनों में लगभग 500 भूकंप दर्ज किये गए।
    • भूकंप के झटकों और मुख्य झटकों-बाद के झटकों के बीच मुख्य अंतर

    मानदण्ड

    मेनशॉक-आफ्टरशॉक सीक्वेंस

    श्रेणी भूकंप

    मेनशॉक

    एक निश्चित मेनशॉक (सबसे बड़ी घटना) है

    कोई विशिष्ट मेनशॉक नहीं

    आफ्टरशॉक

    मेनशॉक के बाद घटित होता है, समय के साथ इसकी आवृत्ति कम होती जाती है

    कोई स्पष्ट आफ्टरशॉक पैटर्न नहीं

    अवधि

    कई दिनों, हफ्तों, महीनों या वर्षों तक चल सकता है (वृहत घटना के लिये)

    आमतौर पर यह कम समय तक रहता है, लेकिन कई सप्ताह से लेकर कई महीनों तक रह सकता है

    क्षेत्र 

    विवर्तनिक भ्रंश गतिविधियों से संबंधित

    ज्वालामुखी, भूतापीय या जलतापीय क्षेत्रों में पाए जाते हैं

    कारण

    निर्मित भूकंपीय तनाव का आकस्मिक निर्मुक्त होना

    तरल की गति, मैग्मा गतिविधि या मंद गति-फिसलन के कारण होता है

    निष्कर्ष: 

    भूकंप के छोटे परिमाण के बावजूद, श्रेणी भूकंप की आवृत्ति और अप्रत्याशितता बहुत बड़े जोखिम उत्पन्न कर सकती है। इसलिये, केंद्रित निगरानी और समय पर अनुकूली उपाय, जैसे कि प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली एवं भूकंपीय तैयारी, संभावित नुकसान को कम करने तथा भूकंपीय गतिविधि के झटकों से ग्रस्त क्षेत्रों में सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये आवश्यक हैं।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2