रवि एक प्रमुख दवा कंपनी में अनुसंधान और विकास (आर एंड डी) के निदेशक हैं। कंपनी एक नई दवा लॉन्च करने की कगार पर है, जिसने नैदानिक परीक्षणों में आशाजनक परिणाम दिखाए हैं। रवि की टीम को अंतिम चरण के परीक्षणों के लिये एक अनुबंध अनुसंधान संगठन (CRO) का चयन करने का कार्य सौंपा गया है। उन्होंने देखा कि उनकी बहन, जो नैदानिक परीक्षणों में विशेषज्ञता वाली एक सीआरओ चलाती हैं, ने अनुबंध के लिये बोली लगाई है।
जबकि रवि जानता है कि उसकी बहन के CRO की अच्छी प्रतिष्ठा है, वह यह भी जानता है कि उसकी कंपनी ने हाल ही में बढ़ती प्रतिस्पर्द्धा के कारण अनुबंध हासिल करने के लिये संघर्ष किया है। उसकी कंपनी का चयन करने से उसे आर्थिक रूप से मदद मिलेगी, लेकिन भाई-भतीजावाद के बारे में चिंताएँ भी बढ़ सकती हैं और परीक्षण प्रक्रिया की अखंडता से समझौता हो सकता है। कंपनी का बोर्ड रवि के निर्णय पर भरोसा करता है तथा उसे अंतिम निर्णय लेने की अनुमति देता है।
प्रश्न:
(क) CRO के साथ रवि का व्यक्तिगत संबंध शोध प्रक्रिया में नैतिक विचारों को किस प्रकार प्रभावित कर सकता है?
(ख) रवि को क्या कदम उठाना चाहिये?
(ग) रवि अपने निर्णय को कैसे उचित ठहरा सकता है?
प्रश्न का उत्तर जल्द ही प्रकाशित होगा।