जयपुर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 7 अक्तूबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

मेन्स प्रैक्टिस प्रश्न

  • प्रश्न :

    गोल्डन क्रिसेंट और गोल्डन ट्राइंगल मार्गों के विशेष संदर्भ में भारत की आंतरिक सुरक्षा पर मादक पदार्थों की तस्करी के प्रभाव का आकलन कीजिये। इस खतरे से निपटने के लिये क्या उपाय किये जा सकते हैं? (250 शब्द)

    04 Sep, 2024 सामान्य अध्ययन पेपर 3 आंतरिक सुरक्षा

    उत्तर :

    हल करने का दृष्टिकोण:

    • नशीली दवाओं की तस्करी के खतरे पर प्रकाश डालते हुए उत्तर प्रस्तुत कीजिये।
    • भारत की आंतरिक सुरक्षा पर मादक पदार्थों की तस्करी के प्रभाव पर गहन अध्ययन कीजिये।
    • गोल्डन क्रिसेंट रूट का भारत पर प्रभाव बताइये।
    • भारत पर गोल्डन ट्राइंगल रूट के प्रभाव पर प्रकाश डालिये।
    • उपयुक्त निष्कर्ष दीजिये।

    परिचय:

    नशीली दवाओं की तस्करी अपने दूरगामी परिणामों के कारण भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिये एक बड़ा खतरा बन गई है। भारत की पश्चिमी और पूर्वी सीमाओं पर स्थित गोल्डन क्रिसेंट और गोल्डन ट्राइंगल क्षेत्र, अवैध दवाओं के उत्पादन और तस्करी के प्रमुख केंद्रों के रूप में काम करते हैं।

    मुख्य भाग:

    भारत की आंतरिक सुरक्षा पर मादक पदार्थों की तस्करी का प्रभाव:

    • आतंकवाद और उग्रवाद का वित्तपोषण: 2023 में , एनआईए ने अमृतसर में एक नार्को-आतंकवाद मामले से जुड़ी संपत्ति जब्त की , जिसमें सेंधा नमक निर्यात की आड़ में पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी करने के आरोपी एक मॉड्यूल शामिल था।
    • संगठित अपराध में वृद्धि : मुंबई और दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों में शक्तिशाली ड्रग माफियाओं का उदय , जिनके प्रायः अंतर्राष्ट्रीय संबंध होते हैं।
    • कानून प्रवर्तन में भ्रष्टाचार: 2013 का पंजाब ड्रग घोटाला , जिसमें कई राजनेता और पुलिस अधिकारी करोड़ों रुपये के ड्रग तस्करी नेटवर्क में संलिप्त पाए गए।
    • मनी लॉन्ड्रिंग के माध्यम से आर्थिक प्रभाव: हाल ही में, राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने चेन्नई के पास चेंगलपेट में एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया।
    • गोल्डन क्रिसेंट रूट:
    • यह अफगानिस्तान, ईरान और पाकिस्तान को शामिल करते हुए अफीम उत्पादक क्षेत्र को संदर्भित करता है।

    भारत पर प्रभाव:

    • प्रमुख अफीम उत्पादक क्षेत्रों से निकटता : अफगानिस्तान विश्व की 80% से अधिक अफीम का उत्पादन करता है, जिसमें से अधिकांश पाकिस्तान से होकर भारत पहुँचता है।
    • छिद्रपूर्ण सीमाओं का दोहन: हाल ही में, उड़ता राजस्थान ने पंजाब की जगह ले ली है, जो पाकिस्तानी गिरोहों द्वारा आपूर्ति किये जाने वाले मादक पदार्थों के लिये मुख्य प्रवेश बिंदु है , जो सीमा पार खेप भेजने के लिये ड्रोन का उपयोग करते हैं।

    गोल्डन ट्राइंगल रूट

    गोल्डन ट्राइंगल में म्यांमार, लाओस और थाईलैंड शामिल हैं , जो अफीम और मेथाम्फेटामाइन उत्पादन के लिये जाने जाते हैं।

    भारत पर प्रभाव:

    • पूर्वोत्तर क्षेत्र की संवेदनशीलता : हाल ही में असम राइफल्स, मणिपुर पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम ने भारत-म्यांमार सीमावर्ती शहर मोरेह में दो स्थानों पर छापेमारी के दौरान 165 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स जब्त की।
    • नई सिंथेटिक दवाओं का उदय: मिज़ोरम और मणिपुर जैसे राज्यों में मेथाम्फेटामाइन (' याबा' गोलियां) की जब्ती में वृद्धि ।

    इससे निपटने के उपाय

    खतरा:

    • सीमा सुरक्षा को मज़बूत करना: भारत-पाकिस्तान और भारत-म्यांमार सीमाओं पर ग्राउंड सेंसर और ड्रोन जैसी उन्नत निगरानी प्रणालियों की तैनाती ।
    • अंतर्राष्ट्रीय सहयोग: साझेदार देशों के साथ खुफिया जानकारी और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने के लिये ब्रिक्स औषधि कार्य समूह में भारत की भागीदारी एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
    • मांग में कमी लाना: रोकथाम, उपचार और पुनर्वास पर ध्यान केंद्रित करते हुए नशीली दवाओं की मांग में कमी लाने के लिये राष्ट्रीय कार्य योजना (2018-2025) का कार्यान्वयन एक अच्छा कदम है।
    • धन शोधन से निपटना : मादक पदार्थों से संबंधित धन शोधन मामलों की जांच और मुकदमा चलाने के लिये प्रवर्तन निदेशालय की क्षमताओं को मज़बूत करना।
    • असुरक्षित क्षेत्रों में वैकल्पिक आजीविका कार्यक्रम : अफीम की खेती के विकल्प के रूप में बड़ी इलायची की खेती को बढ़ावा देने के लिये मणिपुर सरकार की पहल।
    • जन जागरूकता अभियान: सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा 2020 में 272 संवेदनशील जिलों में शुरू किये गए "नशा मुक्त भारत अभियान " को और बढ़ाया जा सकता है।

    निष्कर्ष:

    मादक पदार्थों की तस्करी भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिये एक गंभीर खतरा है । सीमा सुरक्षा उपायों, प्रभावी कानून प्रवर्तन, समुदाय-आधारित पहल, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और अंतर्निहित मुद्दों को संबोधित करने वाले व्यापक दृष्टिकोण को लागू करके , भारत इस खतरे से प्रभावी ढंग से निपट सकता है और अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा कर सकता है।

    To get PDF version, Please click on "Print PDF" button.

    Print
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2