आप भारत के एक पहाड़ी क्षेत्र के ज़िला मजिस्ट्रेट हैं। केंद्र सरकार ने एक हाई-स्पीड रेल परियोजना प्रस्तावित की है जो आपके ज़िले से होकर गुजरेगी। इस परियोजना में रोज़गार सृजन और बेहतर कनेक्टिविटी समेत महत्त्वपूर्ण आर्थिक लाभ का वादा किया गया है।
हालाँकि इस परियोजना को पर्यावरण समूहों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है, जिनका तर्क है कि इससे निर्वनीकरण की समस्या होगी, वन्यजीव गलियारे बाधित होंगे साथ ही प्रदूषण भी बढ़ेगा। कुछ पर्यावरण समूह भी परियोजना से पारिस्थितिकी खतरों के आलोक में इसका विरोध कर रहे हैं।
स्थानीय किसान भी इस परियोजना के लिये अपनी ज़मीन के अधिग्रहण को लेकर चिंतित हैं। ऐसे में ज़िला मजिस्ट्रेट के रूप में आप पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा विभिन्न हितधारकों की चिंताओं को दूर करने का उत्तरदायित्व है।
प्रश्न:
प्रश्न का उत्तर जल्द ही प्रकाशित होगा।